Ballia Accident : दोस्त के तिलकोत्सव में जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत

Ballia Accident : दोस्त के तिलकोत्सव में जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत
Published on
बलिया : बलिया में बैरिया थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-31 बैरिया मांझी मार्ग पर स्थित बलराम सिंह के डेरा के समीप बाइक व ट्रक में हुई जोरदार टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक गंभीर रुप से घायल हो गया,जिसे स्थानीय लोगों को मदद से पुलिस ने सोनबरसा सीएचसी पहुंचाया, जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
जिला अस्पाल में प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने घायल युवक को वाराणसी रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
बाइक सवार की मौत
जानकारी के अनुसार, शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के तिखमपुर निवासी रजनीश पाठक व सुमित सिंह बाइक से शुक्रवार की देर रात अपने मित्र के तिलक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बैरिया थाना क्षेत्र के नौका टोला गांव जा रहे थे। इसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर स्थित बलराम सिंह के डेरा के समीप पहुंचते ही, सामने से आ रही ट्रक से टक्कर हो गई, जिससे बाइक सवार रजनीश पाठक (41 वर्ष) की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, साथी सुमित सिंह 30 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in