‘ मुस्लिम भाई मानें या ना मानें, हम तो मुसलमानों को अपने पूर्वजों की औलाद मानते हैं ‘ : Baba Ramdev

‘ मुस्लिम भाई मानें या ना मानें, हम तो मुसलमानों को अपने पूर्वजों की औलाद मानते हैं ‘ : Baba Ramdev
Published on

Baba Ramdev On Muslims : भिंड में बाबा रामदेव राष्ट्रीय संत चिन्मयानंद बापू की श्रीमद्भागवत कथा में शामिल होने के लिए आए थे। बाबा रामदेव ने कहा कि देश में रहने वाले ईसाई और मुस्लिम समुदाय के लोग हमारे अपने ही हैं। अगर कोई गलत करने की कोशिश करेगा तो हम उन्हें समझाएंगे। प्रशासन भी अपनी ओर से अपना काम करेगा। पर हम किसी भी हाल में नफरत नहीं करेंगे। रामदेव ने आगे कहा कि मुस्लिम भाई मानें या ना मानें, हम तो मुसलमानों को अपने पूर्वजों की औलाद मानते हैं। वक्त के साथ उनकी पूजा बदल सकती है, लेकिन पूर्वज कभी भी अलग नहीं हो सकते। रामदेव ने कहा कि देश में 99% मुस्लिम औरंगजेब के बाद बने। 350 साल पहले इनके (मुस्लिमों) पुरखे और हमारे (हिंदू) पुरखे एक ही थे।

लोगों को संबोधित करते हुए रामदेव ने कहा कि मैं किसी भी दल का समर्थक नहीं, केवल सनातन का समर्थक हूं। जो भी व्यक्ति सनातन और हिंदू राष्ट्र की बात कर रहा है, उसका साथ दिया जाना चाहिए। बाबा रामदेव ने कहा कि किसी की भी सरकार बने, कोई विधायक बने या सांसद, हम तो बाबा हैं। हमारा इन सब चीजों से कोई लेना-देना नहीं है। रामदेव ने कहा कि सत्ता में जो भी सनातन धर्म के प्रति निष्ठा रखता है। उसका समर्थन करें। रामदेव ने कहा कि शक्तियों के नाम पर भी बहुत पाखंड होता है। लेकिन ऐसे कई लोग हैं, जिनके पास असली वाली शक्ति है। बाबा रामदेव ने भी बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर का समर्थन करते हुए हाल ही में कहा था कि कुछ लोग धीरेन्द्र शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) पर टूटकर पड़े हैं। ये लोग पाखंडी हैं। उनसे कुछ लोग पूछ रहे हैं कि हनुमान जी की कृपा क्या है?

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in