शनिवार के दिन भूलकर भी न करें ये 3 काम वरना…

शनिवार के दिन भूलकर भी न करें ये 3 काम वरना…
Published on

कोलकाता : शनिवार का दिन शनि भगवान का दिन होता है। शनिवार के दिन शनि पूजा करने के कुछ खास नियम बनाए गए हैं। ऐसा माना जाता है कि यदि आप शनि देव से जुड़े नियमों का पालन नहीं करते हैं तो शनिदेव नाराज हो जाते हैं और आपके बनते काम भी बिगड़ने लगते हैं। खासतौर पर शनिवार के दिन आपको कुछ ऐसे काम करने चाहिए जिससे शनिदेव प्रसन्न रहें और उनकी कृपा आपके ऊपर सदैव बनी रहे। आइए जानें

1. शनिवार के दिन न खरीदें सरसों का तेल

ज्योतिष में ऐसी सलाह दी जाती है कि आपको शनिवार के दिन सरसों का तेल नहीं खरीदना चाहिए, इससे आपके घर में धन की हानि होती है। मान्यता यह भी है कि यदि शनिवार के दिन खरीदे गए सरसों के तेल का इस्तेमाल आप खाने के लिए करती हैं तो इससे आपका स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है। शनिवार के दिन शनिदेव को तेल चढ़ाने की प्रथा है, इसलिए आपको इस दिन तेल तभी खरीदना चाहिए यदि आप इसे किसी को दान में दे रहे हैं।

2. लोहे के नए सामान का इस्तेमाल

ऐसी मान्यता है कि यदि आप शनिवार के दिन लोहे का कोई नया सामान खरीदती या इसका इस्तेमाल करती हैं तो ये शनिदेव के रुष्ट होने का कारण बन सकता है। इस दिन आपको लोहा खरीदने के बजाय लोहे से बनी चीजों का दान करना चाहिए इससे शनि देव का प्रकोप आपके ऊपर कम हो सकता है। यदि आपके घर में कोई लोहे का सामान पहले से रखा है तब भी आपको पहली बार इसका इस्तेमाल शनिवार के दिन नहीं करना चाहिए।

3. किसी को भी नमक का दान न करें

शनिवार के दिन आपको नमक खरीदने से भी बचना चाहिए। यही नहीं आपको शनिवार के दिन नमक का दान भी नहीं करना चाहिए। आपके लिए बेहतर है कि शनिवार के दिन नमक की के आदान-प्रदान से बचें और इसकी खरीदारी भी न करें। मान्यता है कि जो व्यक्ति शनिवार के दिन नमक का दान करता है या जो दान लेता है वो कर्जदार हो जाता है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in