

कोलकाता : रंग आपकी जिंदगी में बहुत मायने रखते हैं, हर रंग आपकी जिंदगी में अपना असर डालता है। हर राशि के लिए एक अलग रंग निधारित है जिसको रखने से उसको लाभ होता है। आपका पर्स, आपका बटुआ का रंग बहुत मायने रखता है, जरूरी है इस बात का ध्यान रखा जाए कि आपके पास किस रंग का पर्स है।