कोलकाता : अक्सर कई प्रयासों के बाद भी खोई हुई वस्तु नहीं मिल पाती। ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं जो आपको खोया हुआ कीमती सामान जल्द वापस दिला सकते हैं। अगर आपकी कोई कीमती चीज खो गई है तो मां दुर्गा के मंदिर में 2 नारियल चढ़ाएं और बटुक भैरव के मंत्र का जाप करें। देवी दुर्गा और बाबा भैरव को खोए सामान की प्राप्ति की कामना करें। मान्यता है इससे जल्द आपकी चीज मिल जाएगी।
पैसों से भरा पर्स या नोट कहीं गुम हो गया है तो घर में कमल गट्टे के बीज से हवन करें। ये उपाय भी आपके गायब हुए सामान को वापस दिलाने में मदद करेगा।
दूर्वा की गांठ बांधे
कुंडली में राहु अशुभ स्थिति में हो तो व्यक्ति से कोई आवश्यक चीज खो जाती है। ऐसे में अगर कोई कीमती सामान गायब हो गया है तो दूर्वा की गांठ बांध कर खोई वस्तु पाने की कामना करें। दूर्वा और राहु का गहरा संबंध है। ज्योतिष में दूर्वा को राहु की वनस्पति के तौर पर देखा जाता है। दूर्वा में गांठ लगाने से राहु शांत होता है और खोई वस्तु वापस मिल जाती है।
लंबे वक्त से जिन खोई हुई वस्तु ढूंढ़ रहे हैं लेकिन नहीं मिल पा रही तो एक हल्दी का टुकड़ा पीले कपड़े में बांधकर इसे घर में साफ स्थान पर रखें। पोटली के पास दीपक जलाएं और 108 बार ऊं गणेशाय नम: मंत्र का जाप करें। अब इस पोटली को लेकर खोई वस्तु की तलाश करें, जल्द सफलता मिलेगी।
ये उपाय करेंगे तो
शास्त्रों में बताया है कि जब कोई कीमाती सामान गुम हो जाते तो एक सफेद रंग के रूमाल के बीच सिक्का रख लें और उसके चारों कोनों में गांठ लगा दें। अब उस वस्तु को पाने की कामना करें। ये उपाय आपको कामयाबी दिलाता है।