सीयू में शुरू हुई बीए एलएलबी के लिए आवेदन प्रक्रिया

सीयू में शुरू हुई बीए एलएलबी के लिए आवेदन प्रक्रिया
Published on

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : कलकत्ता विश्वविद्यालय (सीयू) में बीए एलएलबी की पढ़ाई के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। बताया जाता है कि आवेदकों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 45% अंकों के साथ 12वीं पास होना आवश्यक है। आवेदन 26 जुलाई तक स्वीकार किये जायेंगे। इसके अलावा सीयू की अधिकारिक वेबसाइट पर लॉ से जुटे कॉलेजों में कुल सीटों की संख्या दी गयी है। इनमें सुरेंद्रनाथ कॉलेज, योगेशचंद्र चौधरी कॉलेज, साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज, विकास भारती लॉ कॉलेज और अन्य कॉलेज शामिल है, जिसमें आपको लाॅ की पढ़ाई का मौका मिलेगा। छात्रों को आवेदन करने के​ लिए सबसे पहले सीयू की वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद संबंधित नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन करना होगा। आवेदन करने के लिए छात्रों को 500 रुपये का भुगतान भी करना होगा। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह जमा राशि 250 रुपये है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in