रास चुनाव के लिये अनंत महाराज ने दाखिल किया नामांकन

रास चुनाव के लिये अनंत महाराज ने दाखिल किया नामांकन
Published on

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : गुरुवार को विधानसभा में भाजपा के राज्यसभा उम्मीदवार अनंत महाराज ने नामांकन दाखिल किया। इस दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार, विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशिथ प्रमाणिक व परिषदीय दल नेता मनोज टिग्गा समेत अन्य विधायक मौजूद थे। नामांकन पत्र जमा देने से पहले विधायकाें को लेकर अनंत महाराज विधानसभा में गांधी मूर्ति के निकट गये। यहां उल्लेखनीय है कि वर्ष 1980 में भाजपा के गठन के बाद पहली बार पश्चिम बंगाल से भाजपा को कोई राज्यसभा सांसद मिलने जा रहा है। ऐसे में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने अनंत महाराज के नामांकन को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा, 'पश्चिम बंगाल श्यामा प्रसाद मुखर्जी के लिये बना था। उस राज्य से भाजपा पहली बार कोई राज्यसभा सांसद भेज रही है, इस कारण यह दिन हमारे लिये गौरवपूर्ण व ऐतिहासिक है।' इधर, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशिथ प्रमाणिक ने कहा, 'अनंत महाराज ने उत्तर बंगाल के लोगों के लिये जो योगदान दिया है, वह कोई अस्वीकार नहीं कर सकता। उनके नामांकन को लेकर सवाल उठाना सही नहीं है।' भाजपा के उम्मीदवार अनंत महाराज ने कहा, 'मैं अब भी राज्यसभा का सांसद मनोनीत नहीं हुआ हूं। राज्यसभा का सांसद होने के बाद इस विषय पर सभी प्रश्नों का जवाब दूंगा।'

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in