शादी समारोह में जा रहे युवक की ट्रेन से गिरकर मौत

Published on

सन्मार्ग संवाददाता
टीटागढ़ : शुक्रवार को टीटागढ़-बैरकपुर स्टेशनों के बीच तालपुकुर इलाके में ट्रेन के गेट पर खड़ा युवक एक पोल से टकराकर चलती ट्रेन से ​गिर पड़ा। आरोप है कि वह काफी समय तक घायल अवस्था में पड़ा रहा जिसे देख स्थानीय लोगों ने जीआरपी को खबर दी। जीआरपी ने युवक को बीएन बोस अस्पताल पहुंचाया। वहां जांच कर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान अभिजीत मजुमदार के रूप में की गयी। अभिजीत मुख्य रूप से कूचबिहार का रहने वाला था। वह श्यामनगर अपने दोस्त के यहां शादी समारोह में शामिल होने के लिये जा रहा था मगर दुर्घटना का शिकार हो गया। उसके मोबाइल से पुलिस ने उसके दोस्तों से संपर्क कर उसकी मौत की जानकारी दी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in