दिनांक 16 से 22 अप्रैल 2023
ग्रह संचरण- सूर्य, राहु, बुध और हर्शल मेष में, शुक्र वृष में, मंगल मिथुन में, केतु तुला में, प्लूटो मकर में, शनि कुम्भ में, गुरु और नेपच्यून मीन में, बाद गुरु 21/04 को घं. 29/12 से मेष में एवं चंद्रमा 17/04 को घं. 20/52 से मीन में, 19/04 को घं. 23/53 से मेष में,21/04 को घं. 29/02 से वृष में संचरण करेंगे।
व्रत त्योहार- 16/04 को बरुथिनी एकादशी व्रत सबका, वल्लभाचार्य जयंती, 17/04 को सोम प्रदोष व्रत,18/04 को मास शिवरात्रि व्रत, 19/04 को श्राद्ध की अमावस्या, 20/04 को परशुराम जयंती, ईदुल फितर (रमजान ईद)।
मेष- यदि जीवनसाथी या किसी मित्र से तनाव बढ़ रहा हो तो उसे दूर करने में ही सुख शांति रहेगी। आर्थिक स्थिति अच्छी बन सकती है। यदि खर्च पर थोड़ा ध्यान रखा जाय तो। रुके हुए धन की प्राप्ति भी संभव है, किन्तु कभी- कभी अपना स्वास्थ्य चिंतित कर सकता है। बच्चों की शिक्षा-दीक्षा पर खर्च करना पड़ सकता है। दिनांक 16 को विश्राम, 17 को प्रगति, 18 को चिंता, 19 को खर्च, 20 को समाधान, 21 को लाभ, 22 को सुख। मेष लग्न के लिए सप्ताह उत्साहवर्द्धक हो सकता है। शुभ दिन 17, 21 और 22 अप्रैल एवं शुभांक 2, 4, 7।
वृष- पूंजी निवेश करते समय व्यक्ति, स्थान और विषय को बारीकी से परखना समस्या से बचा सकता है। कामकाज में प्रगति होगी और परिणाम भी संतोषप्रद रहेगा। जमीन-जायदाद के काम से लाभ हो सकता है। यदि कोई कानूनी अड़चन हो तो अधिक सावधानी की आवश्यकता होगी, हड़बड़ी से बचें। दिनांक 16 को खानपान, 17 को लाभ, 18 को प्रगति, 19 को सुख, 20 को परेशानी, 21 को खर्च, 22 को सुधार। वृष लग्न के लिए सप्ताह सुखद रहने की आशा है। शुभ दिन 16 से 18 अप्रैल एवं शुभांक 3, 7, 9।
मिथुन- कर्मक्षेत्र में तत्परता के साथ लगे रहना अच्छा लाभ करा सकता है जिससे कई आर्थिक समस्याओं का समाधान करना सहज होगा। जीवनसाथी की इच्छाओं का सम्मान करना सुख का नया अध्याय प्रारम्भ कर सकता है। दुविधा में रहकर कोई आवश्यक निर्णय नहीं लेना ही उचित होगा। दिनांक 16 को मनोरंजन, 17 को सुख, 18 को प्रगति, 19 को लाभ, 20 को सहयोग, 21 को सामान्य, 22 को खर्च। मिथुन लग्न के लिए सप्ताह लाभदायक हो सकता है। शुभ दिन 17 से 19 अप्रैल एवं शुभांक 4, 7, 9।
कर्क- कर्मक्षेत्र में जितनी अधिक पैनी दृष्टि रहेगी उतनी ही परिणाम अच्छा मिलेगा। साज-सामान का कारोबार करने वाले अच्छा लाभ कमा सकते हैं और शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोग भी सहजता का अनुभव कर सकते हैं। दिनचर्या पर ध्यान बनाये रखने से शारीरिक कष्ट में कमी आ सकती है। दिनांक 16 को परेशानी, 17 को कष्ट, 18 को समाधान, 19 को लाभ, 20 को प्रगति, 21 को सुख, 22 को सामान्य। कर्क लग्न के लिए सप्ताह कोई नया अवसर दे सकता है। शुभ दिन 19 से 21 अप्रैल एवं शुभांक 3, 7, 9।
सिंह- कामधंधे में अच्छी से अच्छी प्रगति हो इसकी चेष्टा सफलता दे सकती है। रुका हुआ भुगतान भी प्राप्त कर सकते है और किसी छोड़ दिये काम पर ध्यान जा सकता है। आध्यात्मिक चिन्तन किसी भी बाधा से सुरक्षा दे सकता है। स्वास्थ्य पर भी मौसम का प्रभाव संभव है सावधानी बरतेें। दिनांक 16 को मनोरंजन, 17 को सुख, 18 को परेशानी, 19 को दुविधा, 20 को सुधार, 21 को लाभ, 22 को प्रगति। सिंह लग्न के लिए सप्ताह कर्मव्यस्तता का हो सकता है। शुभ दिन 17, 21 और 22 अप्रैल एवं शुभांक 2, 6, 8।
कन्या- संभव है कि कई बाधाओं को बुद्धिमानी से पार करते हुए अपने कर्मक्षेत्र को आसान बनाया जा सकता है। उचित समय पर निर्णय रूप से लेना आर्थिक समस्याओं का समाधान कर सकता है। किसी सार्वजनिक काम में सम्मानित किये जा सकते हैं। स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखना जरूरी रहेगा। दिनांक 16 को खानपान, 17 को लाभ, 18 को आनंद, 19 को प्रगति, 20 को हैरानी, 21 को रुकावट, 22 को समाधान। कन्या लग्न के लिए सप्ताह अच्छी सद्भावना का रहेगा। शुभ दिन 16 से 18 अप्रैल एवं शुभांक 3, 5, 7।
तुला- सामाजिक संबंधों में विशेष सावधानी रखना आवश्यक होगा जिससे कर्मक्षेत्र में अधिक अवसर पाया जा सके। सार्वजनिक क्षेत्र से जुड़े लोग अपने स्वार्थ को थोड़ा कम करें तो अधिक सहयोग प्राप्त हो सकता है। आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी और बुद्धि भी अनुकूल बनी रहेगी जिससे प्रसन्नता बढ़ेगी। दिनांक 16 को मनोरंजन, 17 को प्रगति, 18 को मेल-मिलाप, 19 को लाभ, 20 को सहयोग, 21 को सामान्य, 22 को चिंता। तुला लग्न के लिए सप्ताह मिलाजुला परिणाम देगा। शुभ दिन 16 से 18 अप्रैल एवं शुभांक 1, 4, 9।
वृश्चिक- यदि कोई कानूनी वाद-विवाद हो तो थोड़ी सी भी अनदेखी प्रतिकूल परिणाम दे सकती है। शिक्षा-दीक्षा के क्षेत्र में अधिक प्रगति संभव है। जमीन -जायदाद का काम करने वाले अधिक सावधानी रखें, ताकि उनकी योजना रुक न जाय। आंतरिक रूप से संबंधित लोगों से अच्छा व्यवहार उन्नति के लिए आवश्यक होगा। दिनांक 16 को चिंता, 17 को तनाव, 18 को सुधार, 19 को लाभ, 20 को आनंद, 21 को प्रगति, 22 को खानपान। वृश्चिक लग्न के लिए सप्ताह सामान्य रहने की आशा है। शुभ दिन 19 से 21 अप्रैल एवं शुभांक 3, 6, 8।
धनु- आपसी संबंधों में जितनी अधिक स्पष्टता रहेगी उतनी ही प्रसन्नता भी बढ़ेगी, जिसका परिणाम कर्मक्षेत्र में सफलताकारक हो सकेगा। उच्चाधिकारियों से थोड़ी परेशानी संभव है किन्तु अपनी उत्पन्न बुद्धि से सारी समस्याओं का समाधान किया जा सकता है। आर्थिक क्षमता का विकल्प होगा। दिनांक 16 को सामान्य, 17 को सहयोग, 18 को चिंता, 19 को परेशानी, 20 को समाधान,21 को लाभ, 22 को प्रगति। धनु लग्न के लिए सप्ताह उन्नतिकारक हो सकता है। शुभ दिन 17, 21 और 22 अप्रैल एवं शुभांक 2, 4, 6।
मकर- सहयोगी विचार बनाये रखने से आर्थिक उन्नति होती रहेगी और सहजता से कामधंधा भी निपटता रहेगा। कोई बड़ा वाद-विवाद अच्छे लोगों की मध्यस्तता से हल हो सकता है। घर-गृहस्थी के प्रति यदि उदासीनता बन रही हो तो उसे दूर रखना होगा और आवश्यकताओं पर पूरा ध्यान रखना होगा। दिनांक 16 को खानपान, 17 को लाभ, 18 को प्रगति, 19 को सुख, 20 को हैरानी, 21 को तनाव, 22 को समाधान। मकर लग्न के लिए सप्ताह उत्सावर्द्धक रहेगा। शुभ दिन 16 से 18 अप्रैल एवं शुभांक 2, 6, 8।
कुम्भ- बुद्धि को उत्तेजित रखकर किसी भी क्षेत्र में निर्णय करना प्रगति रोक सकता है, इसलिए हर समय सावधानी की आवश्यकता होगी। उत्साह बढ़ता रहेगा और आर्थिक क्षेत्र में संतोषप्रद प्रगति होगी तथा बचत भी किया जा सकता है। किसी पारिवारिक, सामाजिक महिला से तनाव पैदा किया जा सकता है। दिनांक 16 को विश्राम, 17 को लाभ, 18 को प्रगति, 19 को सुविधा, 20 को सुख,21 को सामान्य, 22 को चिंता। कुम्भ लग्न के लिए सप्ताह प्रगतिकारक हो सकता है। शुभ दिन 17 से 19 अप्रैल एवं शुभांक 1, 4, 6।
मीन- कोई आर्थिक सुविधा मिलते-मिलते थोड़े समय के लिए रुक जाने की संभावना है, इसके चलते उचित आर्थिक व्यय भी रुक जा सकता है। अच्छे काम में प्रवृत्ति होने के चलते लोगों में लोकप्रिय बने रहेंगे और मनचाहा सहयोग भी मिल सकता है। मकान आदि को लेकर विवाद हो तो उसे जल्दी सुलझा लेना चाहिए। दिनांक 16 को परेशानी, 17 को कष्ट, 18 को सुधार, 19 को प्रगति, 20 को लाभ, 21 को सुख, 22 को सहयोग। मीन लग्न के लिए सप्ताह सफलतादायक हो सकता है। शुभ दिन 19 से 21 अप्रैल एवं शुभांक 4, 7, 8।
Weekly Horoscope : ऐसा रहेगा आपका आने वाला सप्ताह
Visited 181 times, 1 visit(s) today