

पूर्व मिदनापुर : पूर्व मिदनापुर जिला अंतर्गत मयना थाना क्षेत्र में स्थित कंसावती नदी में यात्रियों को लेकर नदी पार कराने जा रहे एक नौका पर आकाशीय बिजली गिरने से नाविक लापता हो गया है। लापता नाविक का नाम तन्मय वर्मन (22) है। घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार वह नाविक शुक्रवार को अपने नौका पर 4 यात्रिय़ों को लेकर नदी पार कराने के लिए नंदकुमार इलाके के एक गांव से मयना की तरफ आ रहा था। उसी दौरान नदी के बीच ही उस नौका पर जोरदार कड़कड़ाहट के साथ एक आकाशीय बिजली गिरा। जिससे कुछ क्षण के लिए नाव पर सवार होकर सभी लोग अचेत हो गए। होश में आने पर नाव में सवार यात्रियों को वह नाविक दोबारा दिखाई नहीं पड़ा। आस-पास में मौजूद दूसरे नाविकों ने वज्रपात के बाद उस नौके के नाविक को नदी में गिरते हुए देख लिया था। घटना के बारे में खबर मिलते ही नदी किनारे काफी लोगों की भीड़ लग गयी। सूचना मिलने पर मयना थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची और नदी में गिरे उस नाविक को तलाश करने की कोशिश शुरू हुयी, लेकिन घटना के दूसरे दिन शनिवार को भी उस लापता नाविक के बारे में कुछ अता-पता नहीं चला है। जिसे लेकर परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों में काफी चिंता व्याप्त है। गोताखोरों की मदद से पुलिस उस लापता नाविक की तलाश करने की हरसंभव कोशिश कर रही है।