इमरजेंसी व ब्रेन डिपार्टमेंट के बीच फंसा व्यक्ति घर पर करेगा पिता का इलाज

इमरजेंसी व ब्रेन डिपार्टमेंट के बीच फंसा व्यक्ति घर पर करेगा पिता का इलाज
Published on

कोलकाता : महानगर में आए दिन विभिन्न जिला अस्पतालों से मरीजों के रेफर होने की खबरें सामने आती रही हैं, जिसके कारण कोलकाता के अस्पतालाें में बेड की कमी आ रही है। बेड की कमी के कारण इमरजेंसी व ब्रेन डिपार्टमेंट के बीच चक्कर लगाकर फंसे व्यक्ति ने निर्णय लिया कि वह डॉक्टर से दवाईयां लेकर अपने पिता का इलाज घर में ही करवाऐंगे। जो किडनी व ब्रेन की बीमारीयों से जुझ रहें है।

क्या है पूरा मामला

ग्राम मोनीरतात के निवासी असफाकुल्ला मंडल के पिता किडनी व ब्रेन संबंधित बीमारीयों से जुझ रहें है। उनके पिता का नाम अली अकबर मंडल है। ​गंभीर बिमारीयों से पीड़ित 57 वर्षीय पिता के इलाज के लिए असफाकुल्ला ने मोनीरतात स्थित निंपिट अस्पताल में भर्ती करवाया था जिसके बाद अस्पताल के डाॅक्टरों ने उन्हें बराईपुर अस्पताल में रेफर कर दिया। बाद में बराईपुर अस्पताल के चिकित्सकों ने अली अकबर मंडल को एसएसकेएम अस्पताल के एमरजेंसी में रेफर कर दिया। 20 दिनों तक एमरजेंसी में भर्ती रहने के बाद जब मरीज की किडनी में सुधार आई तो उन्हें एसएसकेएम के ब्रेन डिपार्टमेंट में शिफ्ट होने को कहा गया। इसके बाद असफाकुल्ला अपने पिता को लेकर जब ब्रेन डिपार्टमेंट में आए तो उन्हें बेड न देकर कहा गया कि वह एमरजेंसी में भर्ती हो जाए। इमरजेंसी व ब्रेन डिपार्टमेंट के बीच चक्कर लगाने के बाद असफाकुल्ला मंडल ने निर्णय लिया कि वह डॉ से दवाईया लेकर अपने पिता का इलाज घर में ही करवाऐंगे।

कैसी है मरीज की हालत ?

57 वर्षीय अली अकबर मंडल की हालत गंभीर है। उनकें नाक में एक पाइप लगाई गई है। जिसके द्वारा उन्हें पानी व हॉर्लिक्स दी जा रही है। फिलहाल वे बेहाेशी की हालत में है जिस कारण वे कुछ खानें की स्थिति में नहीं है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in