KMC के मनोरंजन कर राजस्व में 25% की बढ़ोतरी

नए वर्ष में 10 करोड़ राजस्व का लक्ष्य
फाइल फोटो
फाइल फोटो
Published on

कोलकाता : कोलकाता नगर निगम के मनोरंजन कर विभाग ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करते हुए पिछले वर्ष की तुलना में 25 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। विभाग ने इस वर्ष कुल 8 करोड़ रुपये की कर वसूली की है, जबकि बीते वित्तीय वर्ष 2023-24 में यह आंकड़ा 6.5 करोड़ रुपये था। मनोरंजन कर विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आने वाले वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए विभाग ने 10 करोड़ रुपये राजस्व वसूली का लक्ष्य निर्धारित किया है। उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए निगम की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं और कर संग्रहण प्रणाली को और भी सख्त और पारदर्शी बनाया जा रहा है। नगर निगम द्वारा मनोरंजन कर के तहत शहर के विभिन्न बैंक्वेट हॉल, बार, नाइट क्लब और होटलों पर नजर रखी जाती है। विभाग द्वारा कर भुगतान में कोताही बरतने वाले प्रतिष्ठानों के खिलाफ लगातार जांच अभियान भी चलाए जाते हैं। निगम अधिकारियों का कहना है कि कई प्रतिष्ठान कर का भुगतान समय पर नहीं कर रहे हैं, जिसके चलते उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाती है और आगे भी की जाएगी। इसके साथ ही कर न चुकाने वाले प्रतिष्ठानों की सूची तैयार कर उन्हें नोटिस भी भेजी जाती है। इन नोटिसों में संबंधित प्रतिष्ठानों को पखवाड़े के भीतर बकाया कर राशि जमा करने का निर्देश दिया जाता है। यदि समय सीमा के भीतर भुगतान नहीं किया जाता है तो निगम की ओर से उनके खिलाफ कानूनी कदम उठाए जाते हैं।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in