2 सितंबर को धूपगुड़ी में अभिषेक की जनसभा

2 सितंबर को धूपगुड़ी में अभिषेक की जनसभा
Published on

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : धूपगुड़ी में 5 सितंबर को उपनिर्वाचन है। तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी धूपगुड़ी में चुनाव प्रचार करेंगे। 2 सितंबर को वे फनी मैदान में एक बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। बता दें कि तृणमूल ने धूपगुड़ी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए प्रोफेसर निर्मल चंद्र रॉय को उम्मीदवार बनाया है। यह सीट बीजेपी के विधायक बिष्णु पद रॉय के निधन के बाद खाली हुई थी। माकपा ने ईश्वरचंद्र राय को अपना उम्मीदवार बनाया है जबकि इस सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखने के लिए भाजपा ने बलिदानी की पत्नी को टिकट देकर बड़ा दांव चला है। यहाँ तापसी राय बीजेपी के टिकट पर विधानसभा उपचुनाव लड़ रही हैं। वहीं तृणमूल इस सीट पर जीत हासिल करने की कोशिश में लगी हुई है। 8 सितंबर को वोटों की गिनती होगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in