सीरिया : हमा शहर पर भी कब्जा, दमिश्क की तरफ बढ़ रहे विद्रोही

सीरिया : हमा शहर पर भी कब्जा, दमिश्क की तरफ बढ़ रहे विद्रोही
Published on

दमिश्क : सीरिया में विद्रोहियों के राजधानी दमिश्क पहुंचने का ख़तरा बढ़ गया है। एलेप्पो और हमा शहर पर कब्जे के बाद विद्रोही गुट हयात तहरीर अल शाम के लड़ाके सीरिया के अहम शहर होम्स की तरफ बढ़ रहे हैं। उन्होंने होम्स के कुछ इलाके पर कब्जा भी कर लिया है। होम्स पर कब्जा करने के बाद वे राजधानी दमिश्क की तरफ बढ़ेंगे। अगर विद्रोही होम्स पर भी कब्जा कर लेते हैं तो सीरिया की राजधानी दमिश्क का कई शहरों से संपर्क टूट जाएगा। गुरुवार को हमा को अपने नियंत्रण में लेने के बाद विद्रोही गुट हयात तहरीर अल-शम के नेता अबू मोहम्मद अल-जवलानी ने जीत का ऐलान किया था। राष्ट्रपति अल-असद ने विद्रोहियों को इस्लामिक विरोधी नहीं 'आंतकवादी' बताया था। ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान से हुई पिछली बातचीत में सीरिया के राष्ट्रपति ने मौजूदा हालात के लिए अमेरिका और पश्चिमी देशों को दोषी ठहराया था। अपनी बातचीत में बशर अल-असद ने कहा था कि अमेरिका और दूसरे पश्चिमी देश इस क्षेत्र के नक्शे को एक नया आकार देने चाहते हैं। हमा पर नियंत्रण राष्ट्रपति बशर अल-असद के लिए दूसरा बड़ा झटका है। 2011 से सीरिया में एक दशक के युद्ध के बाद भी राष्ट्रपति बशर अल-असद का शासन कायम रहा था क्योंकि उन्होंने इसकी तैयारी की थी और अपने पिता से बहुत कुछ सीखा था।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in