सन्मार्ग संवाददाता
श्री विजयापुरम : अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह के पुलिस महानिदेशक हरगोबिंदर सिंह ढिल्लों ने 7 जनवरी 2026 को एपीयू पुलिस लाइन परिसर, श्री विजयापुरम में आयोजित एक औपचारिक समारोह के दौरान खेलो इंडिया केंद्रों का उद्घाटन किया। एपीयू पुलिस लाइन में कयाकिंग एवं कैनोइंग केंद्र का भौतिक रूप से उद्घाटन किया गया, जबकि आईआरबीएन मुख्यालय परिसर, पोर्ट माउथ स्थित बॉक्सिंग केंद्र का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया गया। यह पहल द्वीपसमूह में खेल अवसंरचना और युवा विकास को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। समारोह में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सिंधु पिल्लई, पुलिस महानिरीक्षक गीता रानी वर्मा सहित अंडमान एवं निकोबार पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। भारत सरकार के युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय की स्वीकृति से, खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत और भारतीय खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में इन खेलो इंडिया केंद्रों की स्थापना की गई है। एक जिले के लिए दो खेल विधाओं के अंतर्गत एपीयू पुलिस लाइन, श्री विजयापुरम में कयाकिंग एवं कैनोइंग तथा आईआरबीएन मुख्यालय परिसर, पोर्ट माउथ में बॉक्सिंग केंद्र स्थापित किए गए हैं।
वित्तीय सहायता, मानक संचालन प्रक्रियाओं का निर्धारण, समझौता ज्ञापन का निष्पादन तथा पूर्व चैंपियन खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों की नियुक्ति सहित सभी वैधानिक और प्रक्रियात्मक औपचारिकताएं पूर्ण कर ली गई हैं। खेलो इंडिया केंद्रों के दिशा-निर्देशों के अनुरूप प्रत्येक खेल विधा के लिए एक-एक पूर्व चैंपियन खिलाड़ी को नियुक्त किया गया है। 12 से 18 वर्ष आयु वर्ग के लिए खेलो इंडिया योजना और भारतीय खेल प्राधिकरण के मानकों के अनुसार आयोजित प्रतिभा पहचान ट्रायल के माध्यम से कयाकिंग एवं कैनोइंग में 37 तथा बॉक्सिंग में 18 प्रशिक्षुओं का चयन किया गया है। इन केंद्रों का उद्देश्य प्रतिभाशाली युवाओं को संरचित, वैज्ञानिक और निरंतर खेल प्रशिक्षण प्रदान कर उत्कृष्टता को बढ़ावा देना और अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह से भविष्य के चैंपियनों को तैयार करना है। संवाद के दौरान पुलिस महानिदेशक ने खिलाड़ियों और प्रशिक्षुओं को समर्पण और अनुशासन के साथ खेल को अपनाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का समापन खेलो इंडिया केंद्रों के सफल और प्रभावी संचालन की शुभकामनाओं के साथ हुआ।