मुंबई में CNG नहीं मिल पाने से वाहन चालकों में आक्रोश

GAIL की मुख्य गैस आपूर्ति पाइपलाइन को किसी तीसरे पक्ष द्वारा नुकसान पहुंचाए जाने के कारण यह व्यवधान उत्पन्न हुआ।
मुंबई में CNG नहीं मिल पाने से वाहन चालकों में आक्रोश
Published on

मुंबई: मुंबई में एक प्रमुख CNG (संपीडित प्राकृतिक गैस) पाइपलाइन के क्षतिग्रस्त होने के कारण आपूर्ति बाधित होने से महानगर और आसपास के क्षेत्रों में सीएनजी पंपों पर मंगलवार को लगातार दूसरे दिन लंबी कतारें देखी गईं। महानगर गैस लिमिटेड (MGL) द्वारा संचालित पंपों सहित अधिकांश सीएनजी पंपों पर सुबह से ही लंबी कतारें लग गईं। इनमें काली-पीली टैक्सियों और ऑटोरिक्शा की संख्या अधिक रही।

3-4 घंटे से लाइन में

कई चालकों ने बताया कि उन्हें तीन से चार घंटे तक प्रतीक्षा करनी पड़ी, जबकि गैस भरवाने में आम तौर पर सामान्यतः 15 से 30 मिनट लगते हैं। महानगर गैस लिमिटेड के अनुसार, राष्ट्रीय रसायन एवं उर्वरक (RCF) परिसर के अंदर गेल की मुख्य गैस आपूर्ति पाइपलाइन को किसी तीसरे पक्ष द्वारा नुकसान पहुंचाए जाने के कारण यह व्यवधान उत्पन्न हुआ, जिससे वडाला स्थित सिटी गेट स्टेशन (CGS) तक प्रवाह प्रभावित हुआ जो मुंबई में गैस आपूर्ति का एक प्रमुख प्रवेश बिंदु है।

गैस आपूर्ति में लगेगा थोड़ा समय

एमजीएल ने सोमवार शाम बताया कि मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) को गैस आपूर्ति करने वाले 389 सीएनजी पंप में से लगभग 60 प्रतिशत या 225 पंप पर गैस की आपूर्ति हो रही है और मंगलवार दोपहर तक आपूर्ति पूरी तरह से बहाल होने की उम्मीद है।

टैक्सी चालक सीताराम रजक ने बताया, ‘मैं सुबह चार बजे से सीएनजी पंप की कतार में खड़ा हूं और मुझे अब भी नहीं पता कि मेरे वाहन में कब गैस भरी जाएगी, क्योंकि मेरे आगे कई टैक्सियां ​हैं।' रजक ने कहा कि वह चाहते थे कि उनके वाहन में जल्दी गैस भर जाए ताकि अच्छी कमाई कर सकें क्योंकि सड़कों पर कम संख्या में कैब चल पा रही हैं। पेट्रोल विक्रेता संघ के अनुसार, मुंबई शहर में लगभग 150 सीएनजी पंप हैं और इनमें से कई कम गैस दाब के कारण सोमवार सुबह से ही बंद पड़े हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in