सन्मार्ग संवाददाता
श्री विजयापुरम : मेजर जनरल अजय फिरोज शाह ने 7 जनवरी 2026 को अंडमान एवं निकोबार कमान (एएनसी) के चीफ ऑफ स्टाफ का पदभार ग्रहण किया। उन्होंने यह जिम्मेदारी रियर एडमिरल बिप्लब होता, विशिष्ट सेवा मेडल (वीएसएम) से संभाली। मेजर जनरल अजय फिरोज शाह को जून 1991 में द ब्रिगेड ऑफ द गार्ड्स की 14वीं बटालियन में कमीशन प्राप्त हुआ था। इस नियुक्ति से पूर्व वह आर्मी ट्रेनिंग कमांड मुख्यालय (एचक्यू एआरटीआरएसी) में मेजर जनरल जनरल स्टाफ ट्रेनिंग (एमजीजीएस ट्रग) (ब्रावो) के पद पर कार्यरत थे। राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खड़कवासला के पूर्व छात्र मेजर जनरल शाह डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज (डीएसएससी), हायर कमांड कोर्स (एचसीसी) तथा दक्षिण अफ्रीका के नेशनल डिफेंस कॉलेज से राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज (एनडीसी) के स्नातक हैं। उन्होंने ग्लेशियर क्षेत्रों, काउंटर इंसर्जेंसी ऑपरेशंस, नियंत्रण रेखा और मरुस्थलीय क्षेत्रों सहित विभिन्न परिचालन वातावरणों में सेवाएं दी हैं। उनके कमान कार्यकाल में संयुक्त राष्ट्र अंतरिम बल लेबनान (यूएनआईएफआईएल) के अंतर्गत मोबाइल रिज़र्व यूनिट, एक रेकनाइसेंस एवं सपोर्ट बटालियन, कोर रिज़र्व इन्फैंट्री ब्रिगेड तथा एक माउंटेन डिवीजन का नेतृत्व शामिल है।
उनके प्रमुख स्टाफ दायित्वों में जनरल स्टाफ ऑफिसर ग्रेड-1, असिस्टेंट मिलिट्री सेक्रेटरी, कर्नल जनरल स्टाफ (इक्विपमेंट), आर्मी ट्रेनिंग कमांड के जीओसी-इन-सी के मिलिट्री असिस्टेंट, एक इन्फैंट्री डिवीजन के कर्नल जनरल स्टाफ तथा स्ट्राइक कोर के ब्रिगेडियर जनरल स्टाफ के पद शामिल हैं। उन्हें दो बार चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ कमेंडेशन कार्ड तथा तीन बार जीओसी-इन-सी कमेंडेशन कार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। व्यापक परिचालन और स्टाफ अनुभव के साथ मेजर जनरल अजय फ़िरोज़ शाह से इस विशिष्ट संयुक्त सेवा कमान की संयुक्त योजना, समन्वय और परिचालन प्रभावशीलता को और सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण योगदान की अपेक्षा की जा रही है।