सन्मार्ग संवाददाता
श्री विजयपुरम : बुधवार रात बाराटांग की नीलाम्बुर जेटी पर उस समय भारी अव्यवस्था उत्पन्न हो गई, जब निर्माण सामग्री से लदा एक ट्रक उतारते समय वाहन फेरी एमवी नॉर्थ बे की रैम्प एक तरफ से टूट गई। यह घटना रात करीब 9 बजे घटी, जिससे फेरी संचालन प्रभावित हो गया। सूत्रों के अनुसार, क्षतिग्रस्त रैम्प पर ट्रक फंस गया और लगभग दो घंटे तक वहीं अटका रहा। इस दौरान फेरी कर्मियों के बीच चिंता का माहौल बना रहा। ट्रक को समुद्र में फिसलने से रोकने के लिए तत्काल प्रयास किए गए। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए एनएचआईडीसीएल के सड़क निर्माण कार्य में लगे एक एक्सकेवेटर को मौके पर लाया गया, जिसने अहम भूमिका निभाई। पहले एक्सकेवेटर की मदद से ट्रक को सहारा देकर स्थिर किया गया ताकि वह और आगे न बढ़े। सुरक्षा के लिहाज से ट्रक को हल्का करने के उद्देश्य से उसमें लदी समस्त निर्माण सामग्री समुद्र में उतारने का निर्देश दिया गया। इसके बाद ट्रक को सुरक्षित रूप से दोबारा वाहन फेरी में पीछे की ओर धकेल दिया गया। इस घटना में किसी के घायल होने या बड़े नुकसान की सूचना नहीं है। बुधवार शाम तक मिडिल स्ट्रेट में एक बड़ी वाहन फेरी एमवी नॉर्थ बे तथा दो छोटी वाहन फेरियां ऑस्टिन IV और ऑस्टिन V सेवा दे रही थीं, लेकिन इसके बावजूद एनएच-4 पर वाहनों की भारी आवाजाही को संभालने में सेवाएं अपर्याप्त साबित हुईं, जिसके चलते फेरी संचालन देर रात तक जारी रहा।