नकली व्यापारी बनकर असली व्यापारी को 20 लाख का चूना लगाया

जाली दस्तावेज़ दिखाकर करता था डील, दिल्ली के व्यापारी ने किया मुकदमा
नकली व्यापारी बनकर असली व्यापारी को 20 लाख का चूना लगाया
Published on

नई दिल्ली : कृषि उत्पाद बेचने वाली एक कंपनी का प्रतिनिधि बनकर एक चावल व्यापारी से 20 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने ओडिशा के भुवनेश्वर से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारीयों ने बताया कि दोनों आरोपियों को बृहस्पतिवार को पकड़ा गया और उनकी पहचान लखनऊ निवासी बासुदेव स्वैन (35) तथा वाराणसी निवासी दीपक कुमार (40) के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, उत्तर-पश्चिमी दिल्ली में चावल और खाद्य आपूर्ति का व्यवसाय करने वाले शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि स्वैन तथा कुमार ने सह-आरोपी अमित कुमार सिंह के साथ मिलकर ‘स्मार्टवैल्यू लिमिटेड’ के अधिकारी बनकर उससे संपर्क किया। आरोपियों ने दावा किया कि कंपनी चावल खरीदना चाहती है।

पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पश्चिमी) भीष्म सिंह ने कहा, ‘शिकायतकर्ता ने उनकी साख पर भरोसा करते हुए उचित बिलों पर लगभग 20 लाख रुपये मूल्य के चावल की आपूर्ति की। हालांकि बाद में आरोपियों ने अपने फोन बंद कर दिए और संपर्क से बाहर हो गए।’

उन्होंने बताया कि सत्यापन के बाद पता चला कि आरोपियों द्वारा इस्तेमाल किए गए दस्तावेज मुहर जाली हैं तथा उनमें से कोई भी कंपनी से संबद्ध नहीं था। सिंह ने कहा कि आरोपियों पर धोखाधड़ी, जालसाजी और आपराधिक षड्यंत्र का मामला दर्ज किया गया है। जांच के दौरान शिकायतकर्ता ने आरोपी द्वारा दिए गए बिल और जाली दस्तावेज पेश किए।

सिंह ने बताया कि ‘स्मार्टवैल्यू लिमिटेड’ के अधिकृत प्रतिनिधि ने लिखित रूप से पुष्टि की है कि आरोपी किसी भी रूप में कंपनी से जुड़े नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘‘व्यापक तकनीकी निगरानी और स्थानीय खुफिया जानकारी के बाद टीम ने ओडिशा के भुवनेश्वर में छापेमारी की और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।’

पूछताछ के दौरान दोनों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की और बताया कि वे आसानी से पैसा कमाने के लिए इस तरह के अपराध करते थे। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पीड़ितों का विश्वास जीतने के लिए प्रतिष्ठित कंपनियों के जाली कागजात और मुहर बनाई थीं। अधिकारी ने कहा कि आरोपियों के सहयोगियों का पता लगाने और अन्य पीड़ितों की पहचान करने के लिए जांच जारी है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in