मुंबई : मुंबई में बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (बेस्ट) बस दुर्घटना में जान गंवाने वाली महिला की मदद करने के बहाने एक व्यक्ति ने उसके सोने के आभूषण चुरा लिए। घटना से जुड़े एक वायरल वीडियो में एक व्यक्ति दूसरों से कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि वह महिला के आभूषणों को सुरक्षित रखने के लिए ले जा रहा है और वह उसके रिश्तेदारों को इसकी सूचना देगा। पीड़िता के परिवार की शिकायत पर पुलिस ने उसके खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है। फातिमा कनीज अंसारी (55) उन सात लोगों में शामिल हैं, जिनकी सोमवार को कुर्ला इलाके में बेस्ट बस की चपेट में आने से मौत हो गई। अस्पताल में तीमारदार के तौर पर कार्यरत फातिमा को एसजी बर्वे मार्ग पर एक इमारत के बाहर इंतजार करते समय तेज रफ्तार बेस्ट बस ने टक्कर मारी थी। एक अज्ञात व्यक्ति ने उसकी मदद करने का नाटक करते हुए उसके सोने के कंगन और मोबाइल फोन ले लिये। उसने अंसारी के रिश्तेदारों को मोबाइल फोन लौटा दिया लेकिन कंगन चुरा लिये। बेस्ट की एक अनियंत्रित इलेक्ट्रिक बस ने सोमवार रात साढ़े नौ बजे कुर्ला में एसजी बर्वे मार्ग पर पैदल यात्रियों को कुचल दिया था और कई वाहनों को टक्कर मार दी थी। दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गई और डूटी पर तैनात चार पुलिसकर्मियों समेत 42 अन्य घायल हो गए थे।
हादसे के बाद बैग लेकर खिड़की से कूद गया ड्राइवर : बेस्ट की बस के सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है कि चालक संजय मोरे इस दुर्घटना के बाद बस के केबिन से दो बैग उठाकर टूटी खिड़की से बाहर कूद गया। बुधवार को सोशल मीडिया पर इस घटना से संबंधित 50 सेकंड से एक मिनट तक के चार-पांच वीडियो क्लिप वायरल हो गए। उन वीडियो में दिख रहा है कि कुर्ला (पश्चिम) की एक सड़क पर इलेक्ट्रिक वाहन अनियंत्रित होकर कुछ वाहनों तथा पैदल चल रहे लोगों को टक्कर मार रहा था। कुछ यात्री डंडों और हैंडल को कसकर पकड़ने की कोशिश कर रहे थे, जबकि अन्य अपनी सीट से उठकर यह देखने की कोशिश कर रहे थे कि बस के आगे बढ़ने पर सड़क पर क्या हो रहा है। जैसे ही बस रुकी तो कई यात्री टूटी खिड़कियों से बाहर कूद पड़े और बस का ड्राइवर मोरे दो काले बैग लेकर बस के केबिन से निकल रहा है और बाईं ओर की टूटी खिड़की से बाहर कूद रहा है। बस का परिचालक पीछे की तरफ के दरवाजे से नीचे उतरा।