फिर से मुंबई के लिए खेलते हुए दिखेंगे Yashasvi Jaiswal

बदला अपना फैसला
फिर से मुंबई के लिए खेलते हुए दिखेंगे Yashasvi Jaiswal
Published on

मुंबई - भारतीय टीम के युवा बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने पिछले एक साल में टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है, जिसमें उन्होंने घरेलू और विदेशी दोनों मैदानों पर अपनी कड़ी मेहनत का अच्छा नतीजा दिखाया है। इस साल की शुरुआत में यशस्वी ने डोमेस्टिक क्रिकेट में एक बड़ा कदम उठाते हुए मुंबई टीम छोड़कर गोवा का साथ चुना था। अब, उन्होंने अपने इस फैसले पर पुनर्विचार करते हुए यू-टर्न लिया है।

फिर से मुंबई की टीम से खेलने के लिए किया अनुरोध

यशस्वी जायसवाल, जिन्होंने पहले मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) को एक पत्र लिखकर गोवा टीम से खेलने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) मांगा था, जिसे एमसीए ने तुरंत मंजूरी दे दी थी, अब अपने फैसले पर यू-टर्न ले चुके हैं। समाचार एजेंसी के अनुसार, उन्होंने अब एमसीए को एक ईमेल भेजा है, जिसमें उन्होंने एनओसी को वापस लेने का अनुरोध किया है। जायसवाल ने गोवा से खेलने का कारण पारिवारिक योजनाओं को बताया था, जिन्हें उन्होंने फिलहाल स्थगित कर दिया है। अपने पत्र में, उन्होंने एमसीए से यह अपील की है कि उन्हें मुंबई टीम से खेलने की अनुमति दी जाए, क्योंकि उन्होंने अभी तक बीसीसीआई और गोवा क्रिकेट एसोसिएशन को एनओसी नहीं सौंपी है।

जायसवाल का घरेलू क्रिकेट में अब तक ऐसा रहा है प्रदर्शन

घरेलू क्रिकेट में यशस्वी जायसवाल का प्रदर्शन शानदार रहा है, जिन्होंने 32 मैचों में 66 पारियों में कुल 3712 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 13 शतक और 12 अर्धशतक देखने को मिले हैं। उनका घरेलू क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर 203 रन है। वहीं, लिस्ट ए क्रिकेट में जायसवाल ने 116 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 32.86 के औसत से 3451 रन बनाएं हैं। इस दौरान उन्होंने तीन शतक और 22 अर्धशतक भी लगाए हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in