चैंपियंस ट्रॉफी के Award Ceremony को लेकर क्यों हो रहा है हल्ला ?

अवॉर्ड सेरेमनी में PCB की अनुपस्थिति पर उठे सवाल
चैंपियंस ट्रॉफी के Award Ceremony को लेकर क्यों हो रहा है हल्ला ?
Published on

नई दिल्ली - आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया। इस जीत के साथ ही भारत ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का ताज अपने नाम किया। पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और एक भी मैच नहीं हारी। हालांकि, टूर्नामेंट के दौरान भारत के दुबई में अपने मुकाबले खेलने को लेकर विवाद भी सामने आया। वहीं, जब टूर्नामेंट के समापन के बाद दुबई में अवॉर्ड सेरेमनी आयोजित की गई, तो उसमें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का कोई भी अधिकारी नजर नहीं आया। इस घटना ने एक नया विवाद खड़ा कर दिया, जिस पर अब आईसीसी ने अपनी सफाई पेश की है।

क्या है नया विवाद ?

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल के बाद हुए समापन समारोह में एक नया विवाद तब खड़ा हो गया जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अधिकारियों को मंच पर नहीं बुलाया गया। सूत्रों के मुताबिक, पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुमैर अहमद स्टेडियम में मौजूद थे, लेकिन उन्हें समारोह का हिस्सा नहीं बनाया गया। गौरतलब है कि सुमैर अहमद इस टूर्नामेंट के डायरेक्टर भी थे।

शोएब अख्तर ने साझा किया वीडियो

इस घटना के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक वीडियो साझा कर इस मुद्दे पर सवाल उठाए। उन्होंने अपनी नाराजगी जताते हुए कहा कि भले ही भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली, लेकिन यह देखना चौंकाने वाला था कि समापन समारोह में पीसीबी का कोई अधिकारी मौजूद नहीं था। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान मेजबान देश था, फिर भी बोर्ड का कोई भी प्रतिनिधि ट्रॉफी वितरण के दौरान मंच पर नहीं दिखा।

ICC ने विवाद को लेकर क्या कहा ?

इस विवाद पर अब आईसीसी (ICC) ने अपना पक्ष रखते हुए सफाई दी है। आईसीसी के प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी समारोह के दौरान अनुपस्थित थे और उन्होंने दुबई की यात्रा नहीं की थी। प्रवक्ता ने कहा, "मेरी समझ के अनुसार, केवल बोर्ड के अधिकारी ही प्रेजेंटेशन सेरेमनी का हिस्सा बन सकते हैं, लेकिन पीसीबी की ओर से कोई भी पदाधिकारी वहां मौजूद नहीं था। चूंकि वे टूर्नामेंट के मेजबान थे, उन्हें समारोह में शामिल होना चाहिए था।"

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in