आखिर क्यों रो रहे हैं न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज Matt Henry ?

आंखों में छलके आंसू
आखिर क्यों रो रहे हैं न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज  Matt Henry ?
Published on

नई दिल्ली - चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा, क्योंकि उनके प्रमुख गेंदबाज मैट हेनरी प्लेइंग 11 में शामिल नहीं हो सके। सेमीफाइनल मैच के दौरान उन्हें चोट लग गई थी, जिसके कारण वह फाइनल के लिए पूरी तरह फिट नहीं हो पाए। हेनरी टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रहे थे, और उनके बाहर होने से टीम की गेंदबाजी कमजोर हुई। प्लेइंग 11 से बाहर रहने के कारण हेनरी भावुक हो गए और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े।

सेमीफाइनल मैच के दौरान कंधे में लगी थी चोट

हर क्रिकेटर का सपना होता है कि वह अपने देश के लिए खेले और टीम को जीत दिलाए। मैट हेनरी भी इसी लक्ष्य के साथ इस टूर्नामेंट में उतरे थे और अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे। हालांकि, सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान उनके कंधे में चोट लग गई, जिससे वह भारत के खिलाफ फाइनल में खेलने के लिए फिट नहीं हो पाए। जब फाइनल मुकाबले से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर टॉस के लिए मैदान पर आए, तब हेनरी मैदान छोड़ रहे थे। उस वक्त उनकी आंखों में आंसू थे, जिससे उनके दर्द और निराशा का अंदाजा लगाया जा सकता था।

मैट हेनरी की जगह नैथन स्मिथ को प्लेइंग 11 में जगह

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन: विल यंग, रचिन रविंद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), काइल जैमिसन, विल ओरौर्के।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in