– आज के महामुकाबले में कौन सी टीम उठाएगी ट्रॉफी? ऐसे होगा फैसला
अहमदाबाद : चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला रिजर्व डे (29 मई) को होना है। एक तरफ धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल का पांचवां खिताब जीतकर सबसे ज्यादा आईपीएल ट्रॉफी जीतने के मुंबई इंडियंस के रिकॉर्ड की बराबरी करना चाहेगी तो वहीं, हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस लगातार दूसरी बार ट्रॉफी उठाने के इरादे से मैदान में उतरेगी। मैच से पहले एक बड़ा सवाल यह है कि अगर भी मैच बारिश की भेंट चढ़ गया तो विजेता कैसे घोषित होगा। आइए आपको बताते हैं। क्या है रिजर्व डे नियम?
नहीं फेंकी गई एक भी गेंद तो कौन होगा विजेता?
यदि आज (29 मई) रिजर्व डे पर बारिश एक बार फिर मूसलाधार रूप अपनाकर पड़ती रही और मैच में एक भी गेंद नहीं फेंकीं जाती है, तो धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और उनके फैंस के लिए बेहद ही मायूसी वाला पल होगा। ऐसी परिस्थिति में लीग मैचों के हिसाब से अंक तालिका में सबसे ऊपर रहने वाली टीम को विजेता घोषित किया जाएगा। इसका मतलब अगर आईपीएल 2023 की अंकतालिका पर नजर डालें तो गुजरात टाइटंस टीम 20 अंक लेकर सबसे ऊपर रही और इस नियम के हिसाब से वह ही विजेता होगी।