जब गौतम हुए ‘गंभीर’ और पकड़ ली ड्राइवर की काॅलर

जब गौतम हुए ‘गंभीर’ और पकड़ ली ड्राइवर की काॅलर
Published on

नयी दिल्ली : पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर को लेकर एक खुलासा हुआ है। ये खुलासा पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने किया है। गौतम गंभीर से जुड़ा एक किस्सा शेयर करते हुए चोपड़ा ने बताया कि गौतम गंभीर यंगएज में एक ट्रक ड्राइवर से भिड़ गये थे। गंभीर ने ड्राइवर का काॅलर तक पकड़ लिया था।

दरअसल चोपड़ा ने एक पॉडकास्ट के दौरान गंभीर के बारे में बात की। गौतम आम तौर पर गंभीर रहते हैं और वह अपनी भावनाओं को खुलकर जाहिर करते हैं। चोपड़ा ने खास तौर पर गंभीर के गहरे जुनून और कभी-कभार उनके गुस्से पर भी चर्चा की। पूर्व क्रिकेटर चोपड़ा ने गंभीर से जुड़ी एक घटना का जिक्र किया जिसमें गंभीर एक ट्रक ड्राइवर से भिड़ गए थे।

चोपड़ा ने बताया कि गंभीर अपनी कार से निकले और ट्रक पर चढ़ गए। उन्होंने ट्रक ड्राइवर का कॉलर पकड़ लिया था। असल में ट्रक ड्राइवर ने गलत टर्न लिया था और इसके बाद वह अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने लगा था। मालूम हो कि मैदान पर अपने आक्रामक रवैये के चलते गौतम को कई बार गंभीर स्थिति में देखा जा चुका है।

हाल में ही वह भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच बने हैं। गंभीर लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर रहते हुए पिछले आईपीएल सत्र (2023) में विराट कोहली से भी भिड़ गए थे। फिलहाल, वे चेन्नई में चल रहे भारत के ट्रेनिंग कैंप में हैं। टीम को 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट और 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। बतौर कोच यह भारत के साथ उनकी पहली टेस्ट सीरीज होगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in