
नई दिल्ली : 1 मई को आईपीएल 2023 के 43वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर गौतम गंभीर आपस में भिड़ गए थे। दोनों के बीच भयंकर लड़ाई देखने को मिली थी। वहीं, विराट कोहली इस मैच के दौरान नवीन उल हक से भी बहस हुई थी। ये विवाद अभी तक खत्म नहीं हुआ है। इस लड़ाई के 5 दिन बाद कोहली ने एक बड़ा कदम उठाया।
लड़ाई के 5 दिन बाद विराट ने उठाया बड़ा कदम
इससे पहले 2013 में भी आरसीबी और कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच के दौरान विराट कोहली और गौतम गंभीर में झड़प हुई थी। कोहली उस समय सुपरस्टार बनने की ओर थे जबकि गंभीर केकेआर के कप्तान थे। गंभीर आज भी उतने ही आक्रामक हैं और टीवी विशेषज्ञ भी हैं। इसके अलावा लखनऊ के मेंटॉर हैं। वहीं कोहली आरसीबी की धुरी है हालांकि कागजों पर फाफ डु प्लेसी कप्तान हैं।