Virat Kohli Birthday Celebration at Eden Gardens : स्पेशल गिफ्ट देने की तैयारी कर रहा बंगाल | Sanmarg

Virat Kohli Birthday Celebration at Eden Gardens : स्पेशल गिफ्ट देने की तैयारी कर रहा बंगाल

कोलकाता : 5 नवंबर को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का जन्मदिन है। इसी दिन टीम इंडिया कोलकाता के ईडन गार्डन्स में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी। बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने इस मौके को यादगार बनाने की पूरी तैयारी कर ली है। दरअसल, 5 नवंबर को तकरीबन 70 हजार फैंस स्टेडियम में विराट कोहली के मास्क में नजर आएंगे। इसके अलावा स्पेशल केक काटा जाएगा। बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन विराट कोहली के बर्थडे को खास बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा, “हम चाहते हैं कि ईडन गार्डन्स में हर प्रशंसक विराट कोहली का मास्क पहने हुए आए। हम 5 नवंबर को उनके जन्मदिन पर लगभग 70,000 कोहली मास्क वितरित करने की योजना बना रहे हैं।”

जानिए कोहली के जन्मदिन पर क्या क्या-होगा?

विराट कोहली के जन्मदिन के मौके पर कोलकाता के ईडन गार्डन्स में केक काटा जाएगा। इसके अलावा 70 हजार दर्शक विराट का मास्क पहने होंगे। वहीं ईडन गार्डेन्स में लेजर शो का आयोजन भी किया जाएगा और साथ ही भारी तादाद में पटाखे फोड़े जाएंगे।

कोहली को खास गिफ्ट देना चाहेगी टीम इंडिया

जैसा कि कोहली के बर्थडे पर टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी। ऐसे में भारतीय टीम अपने पूर्व कप्तान को जीत का तोहफा देना चाहेगी। टीम इंडिया प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है। अब तक भारतीय टीम ने 6 मुकाबले खेले हैं, रोहित शर्मा की टीम ने सभी मैचों में विपक्षी टीमों के हराया है।

2023 विश्व कप में आग उगल रहा है किंग कोहली का बल्ला

इस टूर्नामेंट में विराट कोहली का बल्ला आग ऊगल रहा है। विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में छठे नंबर पर हैं। अब तक विराट कोहली ने 6 मैचों में 88.50 की एवरेज से 354 रन बनाए हैं। बहरहाल, भारतीय फैंस को उम्मीद हैं कि विराट कोहली अपने बर्थडे के दिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ बड़ी पारी जरूर खेलेंगे।

 

Visited 300 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply