Varun Chakaravarthy पर ठोका गया जुर्माना, जानें क्या है मामला ?

आईपीएल में वरुण चक्रवर्ती ने नियम तोड़ा
Varun Chakaravarthy पर ठोका गया जुर्माना, जानें क्या है मामला ?
Published on

कोलकाता - इस बार आईपीएल में नियमों के उल्लंघन पर बीसीसीआई कड़ा रुख अपना रही है और किसी भी खिलाड़ी के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। अब इस सख्ती की चपेट में वरुण चक्रवर्ती भी आ गए हैं, जिन्होंने नियमों का उल्लंघन किया, जिसकी उन्हें कीमत चुकानी पड़ी। उनके ऊपर उनकी मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है और साथ ही एक डिमेरिट प्वाइंट भी दिया गया है। यह कार्रवाई बुधवार को हुए मैच के बाद की गई।

वरुण ने तोड़ा आईपीएल का नियम

बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेले गए आईपीएल मुकाबले के दौरान वरुण चक्रवर्ती से एक गलती हो गई, जिससे उन पर आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि उन्होंने वास्तव में क्या किया, लेकिन जानकारी के अनुसार उन्होंने अनुच्छेद 2.5 के तहत 'लेवल वन' का अपराध किया है। इस अनुच्छेद के तहत किसी बल्लेबाज के आउट होने पर उसे लेकर आपत्तिजनक इशारा करने या अनुचित भाषा का प्रयोग करने पर दंड दिया जाता है। माना जा रहा है कि वरुण चक्रवर्ती ने भी इसी तरह की हरकत की है, जिसके चलते वे इस कार्रवाई की जद में आए हैं।

डेवाल्ड ब्रेविस की ओर किया था इशारा

केकेआर और सीएसके के बीच हुए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस बेहतरीन फॉर्म में नजर आए। जब चेन्नई की स्थिति कमजोर थी, तब उन्होंने वैभव के ओवर में लगातार चौके-छक्के लगाकर टीम को मैच में वापस ला दिया। हालांकि, वह टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके और आउट हो गए। उन्हें वरुण चक्रवर्ती ने पवेलियन भेजा। लेकिन ब्रेविस को आउट करने के बाद वरुण ने उन्हें मैदान छोड़ने का इशारा किया, जो खेल भावना के खिलाफ माना गया और इसी वजह से उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई हुई।

केकेआर की टीम इस वक्त संकट में

डेवाल्ड ब्रेविस ने आउट होने से पहले सिर्फ 25 गेंदों में धमाकेदार 52 रन बनाए थे। जब वरुण चक्रवर्ती ने उन्हें आउट किया, तब मुकाबला काफी रोमांचक और बराबरी का चल रहा था। वरुण ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने चार ओवर में महज 18 रन देकर दो विकेट हासिल किए। हालांकि, इसके बावजूद केकेआर को जीत नहीं मिल सकी। फिलहाल केकेआर अंक तालिका में छठे स्थान पर है और उसका टॉप 4 में पहुंचना अब मुश्किल नजर आ रहा है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in