

दुबई : अंडर-19 क्रिकेट एशिया कप में आज भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होगी। मैच भारतीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे से खेला जायेगा। रिकाॅर्ड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच जूनियर लेवल पर पिछले तीनों मैच पाकिस्तान ने ही जीते। यहां तक कि एमर्जिंग एशिया कप में अंडर-23 टीमों के बीच पिछला मैच भी पाकिस्तान के नाम ही रहा।
भारत के पास दुबई में इस रिकॉर्ड को सुधारने का मौका है। टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज में भारत का पहला मैच UAE से था, इसमें 14 साल के ओपनर वैभव सूर्यवंशी ने 14 छक्के लगाकर 171 रन बना दिए थे।
दूसरी ओर पाकिस्तान के समीर मिन्हास ने मलेशिया के खिलाफ टीम के पहले मैच में 177 और अहमद हुसैन ने 132 रन बना दिए। भारत और पाकिस्तान के बीच आज का मैच जीतने वाली टीम ग्रुप-ए के पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच जाएगी। फिलहाल दोनों टीमों के 2-2 पॉइंट्स हैं, लेकिन बेहतर रन रेट के कारण पाकिस्तान टॉप पर हैं। ग्रुप-बी में श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल हैं।