ISL को लेकर संशय बरकरार

एआईएफएफ ने इंडियन सुपर लीग क्लबों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में यह प्रस्ताव रखा
फाइल फोटो
फाइल फोटो
Published on

नयी दिल्ली : अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने गुरुवार को सुपर कप सितंबर के दूसरे या तीसरे सप्ताह में कराने की पेशकश की ताकि आईएसएल क्लबों को पर्याप्त प्रतिस्पर्धी मैच मिल सके हालांकि इस शीर्ष लीग के प्रारूप और शुरूआत की तिथि को लेकर संशय बना हुआ है।

एआईएफएफ ने इंडियन सुपर लीग क्लबों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में यह प्रस्ताव रखा। क्लबों ने लीग के आयोजकों और राष्ट्रीय महासंघ के बीच ‘मास्टर्स राइट्स एग्रीमेंट’(एमआरए) के नवीनीकरण को लेकर अनिश्चितता के कारण आईएसएल का आगामी सत्र रोके जाने को लेकर चिंता जताई थी।

एआईएफएफ अध्यक्ष कल्याण चौबे ने कहा, ‘एआईएफएफ ने सुपर कप फुटबॉल टूर्नामेंट सितंबर के दूसरे या तीसरे सप्ताह में कराने का प्रस्ताव रखा है ताकि आईएसएल क्लबों को पर्याप्त प्रतिस्पर्धी मैच मिल सकें। एआईएफएफ और सभी 13 आईएसएल क्लबों ने राष्ट्रहित में सामूहिक रूप से यह फैसला लिया है। हम सात से दस दिन में फिर बैठक करके अंतिम फैसला लेंगे।’

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in