तिलक का न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना संदिंग्ध

वह विजय हजारे ट्रॉफी एकदिवसीय चैंपियनशिप के लिए हैदराबाद टीम के साथ राजकोट में हैं।
तिलक का न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना संदिंग्ध
Published on

नयी दिल्ली : भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा की ‘ग्रोइन’ की चोट की सर्जरी हुई है जिसके कारण उनका न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी T-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज से बाहर रहना तय है। उनका अगले महीने होने वाले T-20 विश्व कप के शुरुआती मैचों में भी खेलना संदिंग्ध है। इस 23 वर्षीय खिलाड़ी को राजकोट में तेज दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल ले जाया गया। वह विजय हजारे ट्रॉफी एकदिवसीय चैंपियनशिप के लिए हैदराबाद टीम के साथ राजकोट में हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की T-20 सीरीज 21 जनवरी से नागपुर में शुरू होगी। BCCI के एक अधिकारी ने कहा, ‘विजय हजारे टूर्नामेंट के लिए हैदराबाद की टीम के साथ राजकोट में खेल रहे तिलक वर्मा ने अपने अंडकोष में तेज दर्द की शिकायत की। उन्हें तुरंत ही गोकुल अस्पताल ले जाया गया, जहां स्कैन करने पर अंडकोष में मरोड़ (अचानक तेज दर्द) का पता चला और तत्काल सर्जरी करने की सलाह दी गई।’

उन्होंने कहा, ‘हमने अपने विशेषज्ञों से राय ली और वे भी इस बात से सहमत थे। तिलक की सर्जरी सफल रही और अब वह ठीक है। चिकित्सा पैनल के साथ चर्चा के बाद जैसे ही हमें उनके स्वास्थ्य में सुधार और खेल में उनकी वापसी के संभावित समय के बारे में जानकारी मिलेगी, हम आपको सूचित कर देंगे।’

विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि वर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। इसके बाद भारत और श्रीलंका में सात फरवरी से T-20 विश्व कप खेला जाएगा। इसका पहला मैच भारत और अमेरिका के बीच मुंबई में होगा। भारत अपना दूसरा मैच 12 फरवरी को दिल्ली में नामीबिया के खिलाफ खेलेगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in