श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप के फाइनल में हो सकता है बदलाव, ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग-11

श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप के फाइनल में हो सकता है बदलाव, ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग-11
Published on

नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका की टीम कल यानी रविवार को एशिया कप 2023 के फाइनल में भिडे़गी। दोनों टीमों के बीच मैच को लेकर फैंस में बेहद उत्साह नजर आ रहा है। सीरीज के शुरुआत से ही बारिश ने कई बार मैच में खलल डाली। इसके बावजूद दो ताकतवर टीमों ने कड़ा मुकाबला खेलकर फाइनल में जगह बना ली।

17 सितंबर यानी रविवार को मैच कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में होगी। इस मैच में भारतीय टीम में कई तरह के बदलाव देखे जा सकते हैं। टीम के कई खिलाड़ियों को फाइनल से पहले बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में आराम दिया गया था। फाइनल में विराट कोहली और केएल राहुल पर फिर से बड़ी जिम्मेदारी होगी। आपको बताते हैं कि फाइनल को लेकर कैसी संभावित टीम हो सकती है।

फाइनल से पहले आराम दिए गए सभी खिलाड़ियों की वापसी तय है। इन खिलाड़ियों में विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और हार्दिक पांड्या जैसे स्टार प्लेयर्स शामिल थे। सभी खिलाड़ियों को श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में वापस लिया जाना लगभग तय है। कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल का ओपनिंग पर दिखना तय है। दोनों ही बल्लेबाज़ अच्छी फॉर्म में दिखे हैं। वहीं नंबर तीन पर विराट कोहली का भी खेलना तय है। इस तरह टीम के टॉप ऑर्डर में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली के खेलने की संभावना है। विकेटकीपर के तौर पर टीम में केएल राहुल नंबर चार पर दिख सकते हैं। इसके अलावा बाएं हाथ के ईशान किशन नंबर पांच की ज़िम्मेदारी संभाल सकते हैं. ईशान अब तक अच्छे फॉर्म में दिखे हैं. इसके अलावा नंबर छह पर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और सात पर रवींद्र जडेजा का खेलना लगभग तय है।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पांड्या रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

बॉलिंग में हो सकता है बदलाव

नंबर आठ से बॉलिंग डिपार्टमेंट की शुरुआत होगी। स्पिनर कुलदीप यादव का नंबर आठ पर खेलना तय माना जा रहा है। वहीं टीम की बैटिंग को और मज़बूत करने के लिहाज से तेज़ गेंदबाज़ शार्दुल ठाकुर को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। शार्दुल निचले क्रम में अच्छी बैटिंग करके टीम के लिए अहम रन जोड़ने की काबिलियत रखते हैं। इसके अलावा स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज का खेलना लगभग तय है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in