वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम बनेगी करोड़पति, ICC ने किया ऐलान, बरसेगा पैसा

आईसीसी विश्व कप 2023
आईसीसी विश्व कप 2023
Published on

नई दिल्ली: आईसीसी विश्व कप 2023 की मेजबानी के लिए भारत ने लगभग तैयारी पूरी कर ली है। टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी। कई टीमों ने भारत आना शुरू कर दिया है। वहीं कई टीमें ऐसी भी हैं जिनके स्क्वाड का ऐलान होना अभी बाकी है। इसी बीच आईसीसी ने विश्व कप के लिए प्राइज मनी का ऐलान कर दिया है। यानी टूर्नामेंट के बड़े मैच में चैंपियन बनने वाली टीम को जो रकम दी जाएगी उसके बारे में आईसीसी ने आज ऐलान कर दिया है।

आईसीसी ने शुक्रवार( 22 सितंबर) को आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के लिए कुल 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर की घोषणा है। इसमें से विश्वकप जीतने वाली चैंपियन टीम को 4 मिलियन अमेरिकी डॉलर (33.17 करोड़ रुपए) का इनाम मिलेगा। इस अलावा फाइनल मैच के उपविजेता टीम को 2 मिलियन अमेरिकी डॉलर (16.59 करोड़ रुपए) दी जाएगी। बता दें कि वर्ल्डकप का फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा। इसका आयोजन गुजरात के अहमदाबाद जिले के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा।

सेमीफाइनल में जाएगी 4 टॉप टीमें

राउंड रॉबिन फॉर्मेट में ग्रुप चरण में सभी 10 टीमें एक दुसरे के खिलाफ खेलेंगी। इनमें से टॉप चार टीम को सेमीफाइनल में शामिल किया जाएगा। बता दें कि ग्रुप स्टेज मैच जीतने पर भी इनाम की राशि दी जाती है। हर मैच में जीत के बाद टीमों को 40 हजार डॉलर ( 33.17 लाख रुपए) दी जाएगी। इसके अलावा जो टीमें नॉकआउट में पहुंचने में विफल रहेंगी, उनमें से प्रत्येक को 100,000 अमेरिकी डॉलर (82.92 लाख रुपए) मिलेंगे। विश्व कप जीतने के लिए कई टीमें तैयार हैं।

वर्ल्ड कप में खेले जाएंगे कुल 48 मैच

इस बार वर्ल्ड कप के मुकाबले 10 स्थानों पर खेले जाएंगे और इस दौरान कुल 48 मैच होंगे। पांच अक्टूबर को पिछली बार के चैंपियन इंग्लैंड और उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच मैच खेला जाएगा। विश्व कप की शुरुआत से पहले, प्रत्येक टीम 46 दिनों तक चलने वाले टूर्नामेंट के लिए तैयार होने के लिए दो अभ्यास मैच खेलेगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in