BCCI का नया फरमान

विजय हजारे ट्रॉफी में रोहित-विराट भी खेलेंगे
BCCI का नया फरमान
Published on

नयी दिल्ली : BCCI ने भारतीय टीम के मौजूदा खिलाड़ियों के लिये घरेलू मैच खेलना अनिवार्य कर दिया है। इस समय भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच T-20 सीरीज खेली जा रही है। द. अफ्रीका के खिलाफ आखिरी T-20 मैच (19 दिसंबर) और न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला वनडे (11 जनवरी , 2026) के बीच तीन सप्ताह से अधिक का अंतर है और बोर्ड चाहता है कि सभी सीनियर खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट खेलें।

BCCI का खिलाड़ियों को निर्देश

अजित अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने T-20 और वनडे के सभी खिलाड़ियों को यह निर्देश दे दिया है। इस आदेश में सभी खिलाड़ियों को विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में कम से कम दो मैच खेलने के लिए कहा गया है। ये फैसला खिलाड़ियों की मैच फिटनेस बरकरार रखने और घरेलू क्रिकेट को मजबूत बनाने के लिए लिया गया है। विजय हजारे ट्रॉफी भारतीय क्रिकेट का एक अहम घरेलू लिस्ट ए टूर्नामेंट है, जिसका आगाज 24 दिसंबर, 2025 से होने जा रहा है। इस साल की शुरूआत में आॅस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में हार के बाद यह सिफारिश की गई थी। इसमें हर प्रारूप में घरेलू क्रिकेट पर अधिक जोर देने के लिये कहा गया था।

BCCI का नया फरमान
मेसी से मिलना एक सपना और फर्ज था : छेत्री

BCCI अधिकारी ने कहा

BCCI के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, ‘विजय हजारे ट्रॉफी के छह दौर 24 दिसंबर से शुरू होंगे। यह खिलाड़ियों और उनके प्रदेश संघों पर निर्भर करता है कि वे कौन से दो दौर खेलना चाहते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘किसी को छूट तभी दी जायेगी जब उत्कृष्टता केंद्र से किसी को अनफिट घोषित किया जाता है लेकिन अधिकारियों का मानना है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के बाद चोट से उबरने के लिये काफी समय होगा।’ इस निर्देश से यह धारणा भी टूटेगी कि चयन समिति और मुख्य कोच गौतम गंभीर सिर्फ कोहली और रोहित का उदाहरण देना चाहते हैं जिन्हें किसी को कुछ साबित नहीं करना है।

विजय हजारे ट्रॉफी में रोहित-विराट भी खेलेंगे

विराट कोहली और रोहित शर्मा टूर्नामेंट के लिये अपनी उपलब्धता की सूचना दे चुके हैं। वहीं सीनियर खिलाड़ी शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव को अपनी अपनी टीमों के लिये कम से कम दो मैच खेलने के लिये कहा जा सकता है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in