अमनदीप ने हीरो डब्ल्यूपीजीटी के 7वें चरण में सत्र का पहला खिताब जीता

15 महीने के इंतजार के बाद खिताब जीता
Amandeep Dral
Amandeep Dral
Published on

मैसुरु : भारतीय महिला गोल्फर अमनदीप द्राल ने शनिवार को यहां हीरो डब्ल्यूपीजीटी में लगातार तीसरे दौर में एक ओवर 71 का कार्ड बनाया जिससे वह 15 महीने के इंतजार के बाद खिताब जीतने में सफल रही। अमनदीप ने पिछली बार खिताब मार्च 2024 में जीता था।

उनका 2015 के बाद से हर साल कम से कम एक खिताब जीतने का सिलसिला जारी रहा। इससे वह हीरो टूर पर सबसे निरंतर खिलाड़ियों में शुमार हो गईं। इस सत्र में वाणी कपूर ने तीन, स्नेहा सिंह ने दो और रिया पूर्वी सरवरनन ने दो खिताब जीते हैं। अमनदीप ने कुल 3 ओवर 213 का स्कोर बनाया। वह रिद्धिमा दिलावड़ी से दो शॉट आगे रही।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in