

पटना : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शुक्रवार को बिहार के प्रतिभाशाली क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी ने मुलाकात की जो हाल में इंडियन प्रीमियर लीग में शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने हैं। मार्च में 14 साल के हुए सूर्यवंशी बिहार के समस्तीपुर जिले के रहने वाले हैं। वह अपने माता पिता के साथ प्रधानमंत्री मोदी से मिले और पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ‘एक्स’ हैंडल पर पटना हवाई अड्डे पर सूर्यवंशी के साथ मुलाकात की तस्वीरें साझा कीं। प्रधानमंत्री राज्य के दो दिवसीय दौरे पर आए थे।
प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा कि‘पटना हवाई अड्डे पर युवा क्रिकेट खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी और उनके परिवार से भेंट हुई। उनके क्रिकेट कौशल की पूरे देश में प्रशंसा हो रही है। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं। इससे पहले भी प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार में इस महीने खेलो इंडिया युवा खेलों के सातवें सत्र के वर्चुअल उद्घाटन के मौके पर सूर्यवंशी की तारीफ करते हुए कहा था कि मैने आईपीएल में बिहार के बेटे वैभव सूर्यवंशी का शानदार प्रदर्शन देखा है। इतनी कम उम्र में वैभव ने इतने बड़े रिकॉर्ड बनाये है। उसके प्रदर्शन के पीछे काफी मेहनत है।
उन्होंने आगे कहा था कि वैभव की सफलता में एक लक्ष्य को लेकर उनके कड़े अभ्यास के साथ बड़ी चुनौती के लिये तैयारी रहने के लिये खेले गए कई मैचों का अहम योगदान रहा। उसने अलग अलग स्तरों पर कई मैचों को खेलकर अपनी प्रतिभा को निखारा है ।आप जितना अधिक खेलेंगे, उतना ही निखरेंगे। सूर्यवंशी को आगामी इंग्लैंड दौरे के लिये भारत की अंडर 19 टीम में भी चुना गया है ।