शॉटगन राष्ट्रीय ट्रायल्स : शीर्ष पर रहे मेराज और गनीमत

मेराज ने फाइनल में 55 और गनीमत ने 114 अंक हासिल किया
Sports
प्रतीकात्मक तस्वीर
Published on

नयी दिल्ली : ओलंपियन मेराज अहमद खान और गनीमत सेखों ने डॉ. कर्णी सिंह निशानेबाजी परिसर में आयोजित दूसरे शॉटगन राष्ट्रीय ट्रायल्स की स्कीट स्पर्धा के फाइनल में शीर्ष स्थान हासिल किये। मेराज ने फाइनल में 55 का स्कोर करते हुए पेरिस ओलंपिक में भाग ले चुके अनंतजीत सिंह नरूका को एक अंक से पछाड़ा। गनीमत ने भी एक अंक के अंतर से जीत दर्ज की। उन्होंने 53 का स्कोर किया जबकि माहेश्वरी चौहान ने 52 अंक प्राप्त किए। पुरुष और महिला वर्ग में क्रमश: अंगद वीर सिंह बाजवा और परिनाज धालीवाल तीसरे स्थान पर रहे। इससे पहले क्वालीफिकेशन के शुरुआती दिन 73 का स्कोर करने वाले भवतेग सिंह गिल ने अंतिम दो दौर में 22 और 24 का स्कोर किया जो उन्हें फाइनल में पहुंचाने के लिए काफी था। 

मेराज ने कुल 118 के स्कोर के साथ क्वालीफिकेशन में शीर्ष पर रहे। स्मित सिंह (117), अंगद (116), और अनंतजीत (115) ने क्वालीफायर में शीर्ष छह में जगह बनाई। महिला वर्ग में गनीमत ने क्वालीफिकेशन दौर में 114 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया। माहेश्वरी और परिनाज ने 113-113 अंक प्राप्त किए। ओश्मी श्रीवास (108), दर्शना राठौड़ (107) और मानसी रघुवंशी (107) ने शीर्ष छह में जगह बनाई।

महिला जूनियर वर्ग में ओश्मी और मानसी को पहला और दूसरा स्थान : जूनियर वर्ग के लिए अलग चयन ट्रायल आयोजित नहीं किया गया था। इसी कारण महिलाओं में ओश्मी और मानसी को उनके स्कोर के आधार पर क्रमशः पहला और दूसरा स्थान दिया गया। अग्रिमा कंवर ने 104 अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।

पुरुष जूनियर वर्ग में युवान पहला, यशवर्धन सिंह राजावत को दूसरा स्थान : पुरुष जूनियर वर्ग में युवान ने 110 अंकों के साथ पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि यशवर्धन सिंह राजावत (108) और अंजनेय सिंह मंडावा (106) ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने कहा कि चयन समिति उन जूनियर खिलाड़ियों के स्कोर को भी मान्य करेगी जो सुहल (जर्मनी) में आयोजित आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप में भाग ले रहे हैं। चयन ट्रायल दो और यह प्रतियोगिता एक ही समय पर आयोजित होने के कारण ऐसे खिलाड़ियों के स्कोर ‘शून्य’ नहीं माने जाएंगे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in