अंतरराष्ट्रीय आयोजन में पाक से खेलने से परहेज नहीं, द्विपक्षीय शृंखला नहीं खेलेगे : मांडविया

राजगीर में 27 अगस्त से शुरू हो रहे हॉकी एशिया कप में पाक टीम के आने पर संशय
Mandvia
केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया
Published on

नई दिल्ली : हॉकी एशिया कप 27 अगस्त से 7 सितंबर तक बिहार के राजगीर में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तानी टीम के आने पर संशय बना हुआ है। इस बीच केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने पाकिस्तान के साथ खेल आयोजनों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हमें पाकिस्तान के साथ किसी भी अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजन में हिस्सा लेने में कोई आपत्ति नहीं है, चाहे वह क्रिकेट हो, हॉकी हो या कोई अन्य खेल, लेकिन दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय खेल आयोजनों को लेकर सरकार अपनी बात पर टिकी हुई है।

बता दें कि भारत साफ कर चुका है कि आतंक को पनाह देने वाले पाक के साथ कोई द्विपक्षीय खेल आयोजन में शामिल नहीं होगा। मांडविया ने कहा कि पाकिस्तान हॉकी संघ ने भारत में होने वाले दो टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए अपनी सरकार से अनुमति मांगी है। खेल मंत्री ने कहा, हम उन्हें एशिया कप और जूनियर वर्ल्ड कप हॉकी टूर्नामेंट के लिए वीसा देंगे, लेकिन अब यह उनकी सरकार पर निर्भर करता है कि वह टीमें भेजती है या नहीं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in