सिंगापुर ओपन : दूसरे दौर में पहुंचे सिंधू, प्रणय

सिंधू ने कनाडा की वेन यू झांग पर सिर्फ 31 मिनट में 21-14, 21-9 से जीत दर्ज की
Pranay And Sindu
फाइल फोटो
Published on

सिंगापुर : दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधू और एच एस प्रणय मंगलवार को सिंगापुर ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पहुंच गए। सिंधू ने कनाडा की वेन यू झांग पर सिर्फ 31 मिनट में 21-14, 21-9 से जीत दर्ज की। दूसरे दौर में उनका सामना दुनिया की 5वें नंबर की खिलाड़ी तोक्यो ओलंपिक की स्वर्ण पदक विजेता चीन की चेन यू फेइ से होगा। दुनिया के 34वें नंबर के खिलाड़ी प्रणय ने डेनमार्क के रास्मस गेमके को 19-21, 21-16, 21-14 से हराया। अब उनका सामना फ्रांस के क्रिस्टोव पोपोव से होगा।

प्रियांशु, किरण, अनमोल, मालविका हारे : भारत के प्रियांशु राजावत, किरण जॉर्ज, अनमोल खरब, मालविका बंसोड़ हालांकि पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गए। मालविका को थाईलैंड की आठवीं वरीयता प्राप्त सुपनिदा केटथोंग ने 14 . 21, 21 . 18, 21 . 11 से हराया । वहीं प्रियांशु को सातवीं वरीयता प्राप्त जापान के कोडाइ नारोका ने 14-21, 21-10, 21-14 से मात दी। अनमोल को चेन ने 21-11, 24-22 से हराया। जॉर्ज को चीन के वेंग होंग यांग ने 21-19, 21-17 से हराया। वहीं आर संतोष रामराज को पुरूष एकल के पहले मैच में दक्षिण कोरिया के किम गा युन ने 21-14, 21-8 से परास्त किया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in