

गुवाहाटी : दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के पहले दिन शनिवार को यहां भारत के खिलाफ स्टंप तक छह विकेट पर 247 रन बना लिए। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करने वाली दक्षिण अफ्रीका के लिए ट्रिस्टन स्टब्स ने 49 और कप्तान तेम्बा बावुमा ने 41 रन बनाए। सेनुरन मुथुसामी 25 और काइल वेरेने एक रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने तीन जबकि जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रविंद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिया।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे और अंतिम टेस्ट के पहले दिन का स्कोर इस प्रकार रहा
दक्षिण अफ्रीका पहली पारी
ऐडन मारक्रम 38
रेयान रिकलटन 35
ट्रिस्टन स्टब्स 49
तेम्बा बावुमा 41
टोनी डि जॉर्जी 28
वियान मुल्डर 13
सेनुरन मुथुसामी नााबद 25
काइल वेरेने नाबाद 01
अतिरिक्त : 17
कुल योग : 81.5 ओवर में छह विकेट पर 247 रन
विकेट पतन : 1-82, 2-82, 3-166, 4-187, 5-201, 6-246
गेंदबाजी
बुमराह 17-6-38-1
सिराज 17.5-3-59-1
रेड्डी 4-0-21-0
सुंदर 14-3-36-0
कुलदीप 17-3-48-3
जडेजा 12-1-30-1
ये भी पढ़ें :- लक्ष्य सेन ऑस्ट्रेलियाई ओपन के फाइनल में