Cricket World Cup: श्रीलंका के खिलाफ बैटिंग करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम, जानें किसका पलड़ा है भारी

Cricket World Cup: श्रीलंका के खिलाफ बैटिंग करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम, जानें किसका पलड़ा है भारी
Published on
नई दिल्ली: विश्वकप 2023 में शनिवार(07 अक्टूबर) को दो मुकाबले खेले जा रहे हैं। पहले मैच में अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीम आमने-सामने है। जबकि दूसरा मुकाबला श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। ये मैच नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हो रहा है। हालांकि मैच से पहले श्रीलंका को झटका लगा है। ऑफ स्पिनर महेश तीक्ष्णा अभी पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं। उनको आराम दिया गया है। चोट के कारण वानिंदु हसारंगा पहले ही वर्ल्ड कप से बाहर हो चुके हैं। श्रीलंका ने पिछले दिनों एशिया कप के फाइनल में टीम भारत के खिलाफ सिर्फ 50 ही रन बना सकी थी। ऐसे में बल्लेबाजों पर सबसे अधिक नजर रहेगी। ख़बर लिखने तक दक्षिण अफ्रीका की टीम 1 विकेट खोकर 37 रन बना चुकी है। इस दौरान 8 ओवर पूरे हो गए हैं।
मजबूत स्तिथि में है दक्षिण अफ्रीका
दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीका के सभी खिलाड़ी फिट हैं। हालांकि तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्किया चोट के चलते वर्ल्ड कप से हो चुके हैं। कप्तान तेंबा बावुमा को सभी से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। विकेटकीपर बैटर क्विंटन डिकॉक इस वर्ल्ड कप को यादगार बनाना चाहेंगे। उन्होंने पहले ही ऐलान कर दिया है कि वर्ल्ड कप के बाद वे वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। इसके अलावा हेनरिक क्लासेन से लेकर डेविड मिलर तक बैट से मैच पलट सकते हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
साउथ अफ्रीका: तेंबा बावुमा, क्विंटन डिकॉक, रासी वान डर डुसेन, एडेन मारक्रम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसन, गेराल्ड कोएट्जे, लूंगी एनगिडी, कैगिसो रबाडा और केशव महाराज
श्रीलंका: कुसल परेरा, पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, चरित असलंका, धनंजय डिसिल्वा, दासुन शनाका, दुनिथ वेल्लालगे, कासुन रजिता, दिलशान मधुशंका और मथिशा पथिराना

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in