दक्षिण अफ्रीका ने किया कमबैक, भारत को मिली हार

भारत के सामने 124 रन का लक्ष्य था लेकिन पूरी टीम 35 ओवर में 93 रन बनाकर आउट हो गई .....
दक्षिण अफ्रीका ने किया कमबैक, भारत को मिली हार
Swapan Mahapatra
Published on

कोलकाता : दक्षिण अफ्रीका ने पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में तीसरे दिन ही भारत को 30 रन से हराकर दो मैच की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। भारत के सामने 124 रन का लक्ष्य था लेकिन पूरी टीम 35 ओवर में 93 रन बनाकर आउट हो गई। कप्तान शुभमन गिल गर्दन की चोट के कारण बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे। भारत की तरफ से वाशिंगटन सुंदर ने सर्वाधिक 31 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के लिए ऑफ स्पिनर साइमन हार्मर ने चार विकेट लिए।

पहली पारी में भारत को थी 30 रन की बढ़त

दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 159 रन बनाए थे जिसके जवाब में भारत ने 189 रन बनाकर 30 रन की बढ़त हासिल की थी। लेकिन दूसरी पारी में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। यशस्वी जायसवाल लगातार दूसरी पारी में नाकाम रहे जबकि उनके सलामी जोड़ीदार केएल राहुल भी नहीं चले। भारत ने 13 गेंद के अंदर अपने दोनों सलामी बल्लेबाज जायसवाल (00) और राहुल (01) के विकेट जल्दी गंवा दिए। इन दोनों को तेज गेंदबाज मार्को यानसन ने विकेट के पीछे कैच कराया।

बावुमा का अर्धशतक

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में 153 रन बनाए। कप्तान तेम्बा बावुमा ने नाबाद 55 रन की आकर्षक पारी खेली जो इस टेस्ट मैच में किसी बल्लेबाज का पहला अर्धशतक भी है। भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा ने चार जबकि मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट मिला। दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 159 रन बनाए थे जिसके जवाब में भारत ने 189 रन बनाकर 30 रन की बढ़त हासिल की थी।

शुभमन गिल हुए बहार

इसके पहले भारत के लिए एक बुरी खबर आई जब कहा गया कि कप्तान शुभमन गिल गर्दन की चोट के कारण मैच में आगे नहीं खेल पाएंगे। गिल की अनुपस्थिति में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे ध्रुव जुरेल ने लेग ग्लांस बाउंड्री के साथ अपनी फॉर्म दिखाई लेकिन वो भी अपनी पारी को बड़ा नहीं बना पाए। जिस पिच पर बावुमा ने अपनी दमदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया, वहां भारतीय सलामी बल्लेबाज असफल रहे।

दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़िया का कमबैक

यानसन ने अपने लंबे कद का अच्छा इस्तेमाल करके उछाल हासिल की और भारत के दोनों सलामी बल्लेबाजों को लगातार ओवरों में आउट किया। आक्रामक बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल केवल चार गेंद का सामना कर पाए और खाता खोले बिना पवेलियन लौटे। यानसन की एक तेज गुड-लेंथ गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर काइल वेरिन के हाथों में चली गई। यानसन ने अगले ओवर में राउंड द विकेट गेंदबाजी की और पहली गेंद पर ही केएल राहुल को आउट कर दिया। उनकी गेंद राहुल के दस्तानों को चूमती हुई विकेटकीपर के पास गई।

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने सुबह 63 रन की कुल बढ़त के साथ सात विकेट पर 93 रन से आगे खेलना शुरू किया, लेकिन बावुमा के आत्मविश्वास से भरे प्रयास और नौवें नंबर के बल्लेबाज कोर्बिन बॉश के 37 गेंदों पर 25 रन की बदौलत उसने बढ़त को 100 रन के पार पहुंचा दिया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in