दक्षिण अफ्रीका के लंच तक चार विकेट पर 220 रन

दक्षिण अफ्रीका ने अब कुल 508 रन की बढ़त हासिल कर ली है।
दक्षिण अफ्रीका के लंच तक चार विकेट पर 220 रन
Published on

गुवाहाटी : दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ दूसरे एवं अंतिम क्रिकेट मैच के चौथे दिन मंगलवार को यहां लंच तक अपनी दूसरी पारी में चार विकेट पर 220 रन बनाए हैं। दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 489 रन बनाए थे जिसके जवाब में भारत 201 रन ही बना पाया था। इस तरह से दक्षिण अफ्रीका ने अब कुल 508 रन की बढ़त हासिल कर ली है।

लंच के समय ट्रिस्टन स्टब्स 60 और वियान मुल्डर 29 रन पर खेल रहे थे। टोनी डि जॉर्जी 49 रन बनाकर आउट हुए। भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा ने तीन और वाशिंगटन सुंदर ने एक विकेट लिया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in