शोएब अख्तर को सौरव गांगुली का करारा जवाब, विराट कोहली का किया समर्थन

सौरव गांगुली, विराट कोहली और शोएब अख्तर
सौरव गांगुली, विराट कोहली और शोएब अख्तर
Published on

पाकिस्तान के प्रसिद्ध पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को 'दादा' ने करारा जवाब दिया है। विराट कोहली को टेस्ट, टी20 से सन्यांस लेने की बात पर सौरभ गांगुली ने शोएब की बातों का जबरदस्त जवाब दिया।

कोलकाता: भारतीय क्रिकेट टीम में धोनी के बाद विराट को टीम की कमान सौंपी गई। विराट की कप्तानी में टीम ने अच्छा प्रदर्शन भी किया। इसके बाद रोहित शर्मा की कप्तानी के समय विराट खराब फॉर्म से जूझे और कड़ी मेहनत कर फिर से क्रिकेट जगत में धमाल मचा रहे हैं। इसी बीच विराट कोहली के 100 शतकों के रिकॉर्ड को लेकर शोएब अख्तर ने ऐसा कुछ कह दिया। जो किसी भी भारतीय क्रिकेट फैंस को सुनकर अच्छा नहीं लगेगा।

शोएब ने दिया था यह बयान

शोएब ने पिछले दिनों एक विराट कोहली को तेंदुलकर के 100 शतकों के रिकॉर्ड तोड़ने के लिए बेतुकी सलाह दी। अख्तर ने कहा था कि अगर विराट सचिन के 100 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ना चाहते हैं तो उनको टी-20 और वनडे क्रिकेट से सन्यास ले लेना चाहिए। उन्होंने विराट को सिर्फ टेस्ट क्रिकेट पर ज्यादा फोकस करने की बात कही। जिसके बाद सौरव गांगुली ने अख्तर की बातों का करारा जवाब दिया।

शोएब अख्तर की बात पर बोलें 'दादा'

सौरव गांगुली से एक कार्यक्रम में शोएब अख्तर के इस सुझाव पर सवाल पूछा गया। दादा ने ऐसा जवाब दिया कि सभी की बोलती बंद कर दी। उन्होंने कहा कि 'क्यों, विराट कोहली अगर खेलना चाहते हैं तो उन्हें खेलना चाहिए, वह हर मैच में अच्छा प्रदर्शन करते हैं'।

फॉर्म में हैं विराट कोहली

विराट के फॉर्म की बात करें तो साल 2022 से फिर से शानदान फॉर्म में लौट आए हैं। जो कि आने वाले विश्वकप में भारतीय टीम के लिए शुभ संकेत है। 2022 से विराट टेस्ट,वनडे और टी-20 तीनों फॉर्मेट में शतक लगा चुके हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in