सिंकफील्ड कप : प्रज्ञानानंदा ने वेस्ली सो से ड्रॉ खेला

फ्रांस के मैक्सिम वाचियेर-लाग्रेव ने सफेद मोहरों से खेलते हुए अमेरिका के फाबियानो करुआना को बराबरी पर रोका।
फाइल फोटो
फाइल फोटो
Published on

अमेरिका : ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा ने यहां सिंकफील्ड कप के आठवें दौर में अमेरिका के वेस्ली सो से ड्रॉ खेलकर ग्रैंड चेस टूर में ओवरऑल शीर्ष चार में जगह बनाने की दावेदारी बरकरार रखी। गत विश्व चैंपियन डी गुकेश ने भी अमेरिका के लेवोन अरोनियन से ड्रॉ खेला लेकिन वह 10 खिलाड़ियों की इस राउंड रोबिन प्रतियोगिता में खिताब की दौड़ से बाहर हो गए। फ्रांस के मैक्सिम वाचियेर-लाग्रेव ने सफेद मोहरों से खेलते हुए अमेरिका के फाबियानो करुआना को बराबरी पर रोका।

करुआना ने पहले स्थान पर होने के कारण ग्रैंड फिनाले में जगह बना ली है, फिर अंतिम दौर की बाजी का नतीजा चाहे कुछ भी रहे। ग्रैंड चेस टूर की तालिका में शीर्ष चार में रहने वाले खिलाड़ी भी फाइनल्स के लिए क्वालीफाई करेंगे जिसका आयोजन ब्राजील के साओ पाउलो में किया जाएगा। वाचियेर-लाग्रेव के अलावा अरोनियन, करुआना और प्रज्ञानानंदा फाइनल में जगह बनाने के प्रबल दावेदार हैं।

इस बीच प्रज्ञानानंदा और करुआना ने आठ दौर में 5.5 अंक के साथ आधे अंक की बढ़त बना रखी है। इन दोनों से आधा अंक पीछे वेस्ली और अरोनियन हैं जबकि उनसे आधा अंक पीछे अमेरिका के सैमुअल सेवियन, पोलैंड के डुडा यान-क्रिस्टोफ और वाचियेर लाग्रेव हैं। गुकेश 3.5 अंकके साथ तालिका में आठवें स्थान पर चल रहे हैं जबकि उनके बाद फ्रांस के अलीरेजा फिरोजा (3) और उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव (2.5) का नंबर आता है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in