

नई दिल्ली - शुभमन गिल को भारतीय टेस्ट टीम का नया कप्तान बनाए जाने की आधिकारिक घोषणा 23 या 24 मई को हो सकती है। बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक, इन्हीं तारीखों को मुंबई में चयन समिति की बैठक होने वाली है, जिसमें इंग्लैंड दौरे के लिए टीम का चयन भी किया जाएगा। यह लगभग तय हो चुका है कि गिल ही इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत की कमान संभालेंगे। इस सिलसिले में गिल ने टीम प्रबंधन के कई सदस्यों से चर्चा भी की है।बीसीसीआई इस फैसले की जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए सार्वजनिक कर सकती है और गिल को इस बारे में पहले ही सूचित किया जा चुका है। यह गिल के लिए बतौर टेस्ट कप्तान पहला इंग्लैंड दौरा होगा, और यह देखना दिलचस्प होगा कि वे मुख्य कोच गौतम गंभीर के साथ मिलकर भारत को आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में किस मुकाम तक ले जाते हैं।
गिल पर विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसी महान हस्तियों की विरासत को आगे ले जाने की बड़ी जिम्मेदारी होगी। गौरतलब है कि शुभमन गिल ने दिसंबर 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट से अपना डेब्यू किया था। अब तक वे 32 टेस्ट खेल चुके हैं, जिनमें 59 पारियों में उन्होंने 35.05 की औसत और लगभग 60 की स्ट्राइक रेट से 1893 रन बनाए हैं। उनके नाम 5 शतक और 7 अर्धशतक दर्ज हैं, और टेस्ट में उनका सर्वोच्च स्कोर 128 रन है।
शुभमन गिल के विदेशी सरजमीं पर टेस्ट प्रदर्शन को लेकर अक्सर सवाल उठते रहे हैं। उन्होंने भारत के बाहर अब तक 13 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें उनका औसत केवल 29.50 रहा है और उन्होंने कुल 649 रन बनाए हैं। विदेश में वह अब तक सिर्फ एक शतक ही जड़ पाए हैं। जहां तक कप्तानी का सवाल है, गिल को टेस्ट क्रिकेट में नेतृत्व करने का कोई अनुभव नहीं है। उन्होंने अब तक वनडे में भी भारतीय टीम की कप्तानी नहीं की है। हालांकि, गिल ने 5 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत की कप्तानी की है, जिनमें से टीम ने 4 मुकाबले जीते हैं, जबकि एक में हार का सामना करना पड़ा।