

रांची : एसजी पाइपर्स ने शनिवार को यहां नियमित समय में 1-1 की बराबरी के बाद हुए शूटआउट में श्राची बंगाल टाइगर्स को 3-2 से हराकर महिला हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) 2025-26 का खिताब जीत लिया। नियमित समय में एसजी पाइपर्स की ओर से प्रीति दुबे (53वें मिनट) और श्राची बंगाल टाइगर्स की ओर से ललरेमसियामी (16वें मिनट) ने गोल किए।
शूटआउट में कप्तान नवनीत कौर, जुआना कास्तेलारो और लोला रिएरा ने गोल किए और बंसारी सोलंकी ने अहम बचाव किए जिससे एसजी पाइपर्स फाइनल जीतने में सफल रही। हॉकी इंडिया लीग ने एसजी पाइपर्स के लिए 1.5 करोड़ रुपये, श्राची बंगाल टाइगर्स के लिए एक करोड़ रुपये और तीसरे स्थान पर रहने वाली रांची रॉयल्स के लिए 50 लाख रुपये का पुरस्कार राशि की घोषणा की।
श्राची बंगाल टाइगर्स की ऑगस्टिना गॉर्जेलानी टूर्नामेंट की शीर्ष स्कोरर रहीं और उन्हें पांच लाख रुपये दिए गए जबकि एसजी पाइपर्स की कप्तान नवनीत कौर को ‘टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी’ का खिताब मिला और उन्हें 20 लाख रुपये पुरस्कार राशि मिली।
रांची रॉयल्स को ‘फेयरप्ले’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। एसजी पाइपर्स की बंसारी सोलंकी को टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर चुना गया जबकि उनकी टीम की साथी सुनेलिता टोप्पो को ‘अपकमिंग प्लेयर’ का पुरस्कार मिला। दोनों खिलाड़ियों को पांच-पांच लाख रुपये दिए गए।