संधू ने तीन शॉट की बढ़त बनायी

युवराज संधू ने पीजीटीआई के मैसुरु ओपन के तीसरे दौर में आठ अंडर 62 का शानदार कार्ड खेला जिससे उन्होंने तीन शॉट की बढ़त हासिल कर ली
संधू ने तीन शॉट की बढ़त बनायी
Published on

मैसुरु : युवराज संधू ने पीजीटीआई के मैसुरु ओपन के तीसरे दौर में आठ अंडर 62 का शानदार कार्ड खेला जिससे उन्होंने तीन शॉट की बढ़त हासिल कर ली। पहले दौर से ही शीर्ष पर काबिज संधू का कुल स्कोर 22 अंडर 188 हो गया है। चंडीगढ़ के संधू (61-65-62) वर्तमान पीजीटीआई ऑर्डर ऑफ मेरिट में शीर्ष पर हैं और अब उनकी निगाहें तीसरे पीजीटीआई खिताब पर लगी हैं। बांग्लादेश के जमाल हुसैन (62-65-64) ने 64 का कार्ड खेला और लगातार तीसरे दिन दूसरे स्थान पर बने रहे।

उनका कुल स्कोर 19 अंडर 191 रहा। दिल्ली के गोल्फर अर्जुन प्रसाद ने भी 64 का कार्ड बनाया जिससे वह 18 अंडर 192 के कुल स्कोर के साथ अकेले तीसरे स्थान पर हैं। चंडीगढ़ के करणदीप कोचर ने संधू के पहले दौर में टूर्नामेंट के सबसे कम स्कोर 61 की बराबरी करते हुए 11 स्थान की छलांग लगाई और 17 अंडर 193 के कुल स्कोर के साथ संयुक्त चौथे स्थान पर पहुंच गए।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in