

कोलकाता : भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (एनसीओई) कोलकाता ने शुक्रवार को दो उभरते तीरंदाजों को सम्मानित किया जिन्होंने हाल ही में प्रमुख अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में गोल्ड मेडल जीते हैं। एनसीओई के ट्रेनी साहिल राजेश जाधव ने पिछले हफ्ते जर्मनी में एफआईएसयू वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीते।
वहीं श्रेय भारद्वाज ने हाल ही में अमेरिका में वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में गोल्ड मेडलों की हैट्रिक लगायी। साहिल राजेश जाधव और श्रेय भारद्वाज का कहना है कि वैश्विक स्वर्ण पदक जीतना 'ध्यान और सहनशक्ति की परीक्षा' है। शुक्रवार को सम्मान समारोह के दौरान अपना अनुभव शेयर करते हुए जाधव ने कहा कि फाइनल बेहद रोमांचक था और हर तीर मायने रखता था। मैंने बस अपने कोच की सीख पर कायम रहने की कोशिश की।
मुझे खुशी है कि मैंने अपनी एकाग्रता बनाए रखी। वहीं श्रेय भारद्वाज ने कहा कि तीन अलग-अलग प्रारूपों के बीच स्विच करना एकाग्रता और सहनशक्ति की असली परीक्षा है। तीनों में जीत हासिल करना एक अद्भुत एहसास है। इस अवसर पर साई एनसीओई कोलकाता की क्षेत्रीय निदेशक-प्रभारी अमर ज्योति, सहायक निदेशक डोंगरी लक्ष्मण, ओलंपियन बोम्बायला देवी, मंगल सिंह चंपिया, कोच रीना कुमारी और हरेश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।