विजय हजारे ट्रॉफीः शुरुआती दो मैचों में नहीं दिखेंगे रोहित शर्मा

विजय हजारे के शुरुआती मैच से बाहर रहेंगे रोहित और जायसवाल, युवा खिलाड़ियों को मौका देगी मुंबई।
Rohit
भारतीय वनडे क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा
Published on

मुंबईः टेस्ट और टी20 से संन्यास ले चुके भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के संबंध में पहले यह खबर आयी थी कि दोनों विजय हजारे ट्रॉफी के मैच खेलेंगे। इस बीच बीसीसीआई ने यह यह कहा था कि क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ियों को कम से कम दो मैच खेलने होंगे। इसे देखते हुए रोहित शर्मा को फिलहाल विजय हजारे के आरंभिक मैचों से मुंबई टीम बाहर रखने जा रही है।

रोहित शर्मा के साथ ही यशस्वी जायसवाल और सूर्यकुमार यादव विजय हजारे ट्रॉफी के कम से कम पहले दो मैच में नहीं खेलेंगे क्योंकि चयनकर्ता मुंबई की टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं। अजिंक्य रहाणे और शिवम दुबे भी शुरुआती मुकाबलों में नहीं खेलेंगे।

युवाओं को मौका देना उद्देश्य

मुंबई के मुख्य चयनकर्ता संजय पाटिल ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, ‘‘रोहित, जायसवाल, दुबे और यहां तक ​​कि रहाणे भी कम से कम पहले दो मुकाबलों के लिए मुंबई टीम का हिस्सा नहीं होंगे क्योंकि चयन समिति युवा टीम के साथ आगे बढ़ रही है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यशस्वी पेट की समस्या का उपचार करवा रहे हैं और वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे। हमने सोचा कि युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाना चाहिए। लेकिन जब भी वे उपलब्ध होंगे, उन्हें टीम में शामिल किया जाएगा। ’’ पाटिल ने आगे कहा, ‘‘लेकिन पहले दो मुकाबलों के लिए हम युवा खिलाड़ियों के साथ प्रयोग कर रहे हैं।’’

Rohit
टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया के चयन पर सवाल

24 से शुरू हो रही विजय हजारे ट्रॉफी

50 ओवर के टूर्नामेंट का एलीट डिवीजन 24 दिसंबर से आठ जनवरी तक अहमदाबाद, राजकोट, जयपुर और बेंगलुरु में आयोजित किया जाएगा जबकि 12 से 18 जनवरी तक चलने वाले नॉकआउट मुकाबलों की मेजबानी बेंगलुरु का ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ करेगा। मुंबई को ग्रुप सी में पंजाब, उत्तराखंड, सिक्किम, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गोवा और हिमाचल प्रदेश के साथ रखा गया है। मुंबई की टीम टूर्नामेंट के पहले दिन 24 दिसंबर को सिक्किम से भिड़ेगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in